irctc 7 days somnath tour packages under rs 30000 only

IRCTC Somnath Tour Package: दिसंबर में बनाएं सोमनाथ टूर पैकेज का प्लान, 7 दिन के ट्रिप में खाना-पीना और होटल की भी मिल रही है सुविधा

यात्रा पर जाने वाले लोगों को अब न तो होटल ढूंढने की जरूरत होती है, न लोकल कैब की और न ही खाने के इंतजाम की। कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स के साथ-साथ परिवारों और बुजुर्गों के लिए भी यह टूर पैकेज बेस्ट है।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 18:01 IST

दिसंबर में सोमनाथ के दर्शन का प्लान बना रहे लोगों के लिए IRCTC बजट में टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज की खासियत यह है कि इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिल रहा है। दिसंबर में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है, इसलिए कई लोगों को ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे लोग टूर पैकेज से यात्रा का प्लान कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज में बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। पैकेज में क्या सुविधाएं मिल रही हैं और 7 दिन के पैकेज में कहां-कहां घूम पाएंगी, इसके बारे में भी विस्तार से पढ़ सकती हैं।

सोमनाथ पैकेज

  • पैकेज में आपको भावनगर, द्वारका, केवड़िया और सोमनाथ घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद से हो रही है।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • टिकट बुकिंग 15 दिसंबर से खुल जाएगी, इसके बाद आप हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम SUNDAR SAURASHTRA WITH STATUE OF UNITY EX AHMEDABAD है।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करने का मौका मिल रहा है।

irctc 7 days somnath tour packages under rs 30000 onlyे

इसे भी पढ़ें- IRCTC से क्रिसमस ट्रिप का बनाएं प्लान, 15 हजार के टूर पैकेज में खाना-पीना और होटल की भी मिल रही है सुविधा

पैकेज फीस

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस ज्यादा है, इसमें आपको 68800 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 36300 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस और भी ज्यादा कम है। इसमें आपको 28200 रुपये देने होंगे।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 18700 रुपये है।

irctc 7 days somnath tour packages under rs 30000 onlyोे्

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • भोजन योजना- 7 दिन नाश्ता और 7 दिन रात का भोजन मिलेगा।
  • वडोदरा में 1 रात का आवास
  • भावनगर में 1 रात का आवास
  • सोमनाथ में 1 रात का आवास
  • द्वारका में 2 रात का आवास
  • राजकोट में 1 रात का आवास
  • अहमदाबाद में 1 रात का आवास
  • घूमने के लिए एसी वाहन मिलेगा।
  • यात्रा बीमा
  • जीएसटी। 
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है। आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- IRCTC दिसंबर में करवा रहा है 7 हजार के अंदर वैष्णो देवी के दर्शन, जानें कहां और कैसे बुक कर सकती हैं टूर पैकेज

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।