herzindagi
december 2025 holiday calendar must visit this places

December Holiday Calendar: 2025 की आखिरी छुट्टियां; दिसंबर में घूमने के लिए कब मिल रहा है लॉन्ग वीकेंड, घुमक्कड़ लोग तुरंत लिस्ट देखकर बना लें प्लान

December 2025 Holiday Calendar: दिसंबर की खासियत यही है कि यह हर तरह के यात्रियों के लिए कुछ न कुछ लेकर आता है। बर्फ से ढके हिल स्टेशनों की खूबसूरती लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 14:31 IST

दिसंबर 2025 की शुरुआत हो गई है। यह साल का आखिरी महीना है और कई लोग इस समय कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। जो लोग पूरे साल कहीं घूम नहीं पाए हैं, वह एक बार कहीं लॉन्ग ट्रिप पर जरूर जाना चाहते हैं। दिसंबर का महीना घूमने के लिए बेस्ट होता है, क्योंकि ठंड का मौसम, छुट्टियों का माहौल और नए साल का वाइब, सब मिलकर इस समय को ट्रैवलिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट बना देते हैं। घूमने से दिल खुश होता है साथ ही साल समेटने से पहले कुछ यादगार पल आप अपने पास सहेज सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिसंबर के लॉन्ग वीकेंड के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रही हैं, तो यह डेट आपके लिए बेस्ट है।

दिसंबर में कितने दिन की छुट्टी (Holiday Calendar December 2025)

दिसंबर में अगर आप लॉन्ग वीकेंड का इंतजार कर रही हैं, तो आपको महीने के आखिरी तक इंतजार करना होगा। हालांकि, तब तक आप अपने ट्रिप की पूरी प्लानिंग आसानी से कर लेंगी।

  • 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आप लॉन्ग ट्रिप प्लान कर सकती हैं।
  • इस बार क्रिसमस 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को पड़ रहा है।
  • ऐसे में अगर आप शुक्रवार 26 दिसंबर की एक दिन की छुट्टी लेते हैं, तो आप 25, 26, 27 और 28 लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान कर सकती हैं।
  • दिसंबर का 31 का महीना है, इसलिए अगर आप 1 जनवरी तक छुट्टी पर रहना चाहती हैं, तो एक्स्ट्रा छुट्टी लेनी पड़ जाएगी। अगर आप ऑफिस से ज्यादा छुट्टी लिए बिना ट्रिप प्लान करना चाहती हैं, तो 25 से 28 दिसंबर का ट्रिप आपके लिए बेस्ट रहेगा।

इसे भी पढ़ें- New Year 2026 का जश्न मनाने के लिए बेस्‍ट हैं भारत के ये 5 ड्रीम डेस्टिनेशन, पर‍िवार संग करें एंजॉय

Holiday Calendar December 2025

कहां जा सकते हैं घूमने?

1. मनाली (हिमाचल प्रदेश)- यहां घूमने जाना इसलिए बेस्ट होगा, क्योंकि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बर्फबारी शुरू हो जाती है।
क्यों मजेदार है?- रोहतांग पास, सोलंग वैली में स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और स्नो-एक्टिविटी के लिए यह जगह खास है। क्रिसमस और न्यू ईयर के आसपास यहां का माहौल और भी मजेदार हो जाता है।

2. औली (उत्तराखंड)- दिसंबर में यह खूबसूरत स्कीइंग डेस्टिनेशन बन जाता है। अगर आप ऊंचाई वाली जगह पर घूमने का प्लान कर रही हैं, तो यहां जा सकती हैं।
25 से 28 दिसंबर के बीच यहां स्कीइंग सीजन की शुरुआत मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें- Holiday Destination Under 15000: नए साल पर 15 हजार के बजट में घूम आएं भारत के ये 5 डेस्टिनेशन, द‍िल जीत लेगा हर एक नजारा

december 2025 holiday calendar must visit this placess

3. जयपुर (राजस्थान)- अगर आप पहाड़ी जगह नहीं जाना चाहती हैं, तो यहां आने का प्लान कर सकती हैं। यह सर्दियों में पूरी तरह घूमने लायक है। यहां आपको न गर्मी, न धूप की टेंशन होगी, इसके साथ ही न ही ज्यादा ठंड लगेगी।
खासियत- यहां आप आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस और चोखी ढाणी जैसी जगहें घूम सकती हैं।

इसके अलावा आप गोवा, कच्छ का रण (गुजरात), शिलांग (मेघालय), उदयपुर (राजस्थान) और कूर्ग (कर्नाटक) भी घूमने का प्लान कर सकती हैं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।