
बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी आम लोगों के लिए एक सपने की तरह होती है। भले ही वह उनकी तरह अपनी लाइफ नहीं जी सकते। लेकिन वह उनकी हर छोटी चीजों को फॉलो करने की कोशिश करते हैं। जैसे उनका स्टाइल, उनका हेयर स्टाइल और उनका पसंदीदा खाना। इसी तरह कई लोग उन जगहों पर भी घूमने जाते हैं, जहां उनके फेवरेट स्टार्स की फिल्म की शूटिंग हुई हो या वह घूमने गए हों। फिल्मों में दिखाए गए लोकेशन का चयन बड़ा ही चुन कर किया जाता है। ऐसे में आम लोग उन जगहों पर अपना हनीमून मनाने का प्लान करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां का सुंदर नजारा आपके हनीमून ट्रिप को यादगार बना देगा।

शाहरुख खान की मैं हूं ना से लेकर रणबीर कपूर की बर्फी तक, ऐसी कई फिल्में हैं जिनकी शूटिंग दार्जिलिंग में हुई है। इन फिल्मों में दिखाए गए सुंदर नजारों से आप समझ ही सकते हैं कि यह जगह हनीमून कपल्स के लिए कितनी ज्यादा बेस्ट हो सकती है। अगर आपको रोमांटिक ट्रिप प्लान करना है, जो सर्दी के मौसम में और भी ज्यादा खूबसूरत हो, तो इस जगह पर घूमने जाने का प्लान बना लें।
इसे भी पढ़ें- Destination Wedding in India: ठंड के मौसम में लग्जरी शादियों के लिए बेस्ट हैं भारत के ये 5 वेडिंग डेस्टिनेशन

अगर रोमांटिक फिल्मों की लोकेशन की बात हो रही है, तो इसमें मनाली की नाम जरूर आएगा। क्योंकि यह पहाड़ी जगह ऐसी है, जहां एक दो नहीं बल्कि कई फेमस फिल्मों की शूटिंग हुई है। जैसे ये जवानी है दीवानी, जब वी मेट, ब्रह्मास्त्र, कृष और बैंग। अगर हनीमून के लिए अच्छी जगहें ढूंढ रहे हैं, तो इन फिल्मों को एक बार और देख लें। आपको सभी लोकेशन के बारे में पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर कितना आएगा खर्च, जानें

यह एक ऐसी सुंदर जगह है, जहां जाने के बाद आपका यहां से वापस आने का मन नहीं होगा। केरल की खूबसूरती को आपने कई फिल्मों में देखा होगा। जैसे, चेन्नई एक्सप्रेस, बाघी, बाहुबली, वाल और टशन। अगर आपने इन फिल्मों के नजारों पर ध्यान नहीं दिया है, तो एक बार इनके गानों को सुन लें। इससे आपको केरल की खूबसूरती का अहसास हो जाएगा। हनीमून के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
इसके अलावा आप ऊटी, गोवा और मुंबई में हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इन जगहों पर भी बॉलीवुड की कई टॉप फिल्मों की शूटिंग हुई है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।