herzindagi
5 importance safety tips for every travel influencer

जान जोखिम में डालना बहादुरी नहीं; ट्रैवल इन्फ्लुएंसर हैं तो कैमरे से पहले अपनी सेफ्टी के लिए याद रखें ये 5 गोल्डन रूल्स

कई बार ट्रैवल इन्फ्लूएंसर को देखा जाता है कि वह केवल परफेक्ट शॉट या वायरल वीडियो के लिए लोग पहाड़ों की खतरनाक चट्टानों पर चढ़ जाते हैं या रेल ट्रैक पर फोटो करवाते हैं, लेकिन यह उनके लिए खतरनाक साबित हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 18:03 IST

ट्रैवल इन्फ्लूएंसर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी नजारा होता है, वह अपने कैमरे में हर वह नजारा कैप्चर करना चाहते हैं, जो वह आंखों से देख रहे हैं। हालांकि, कई बार वह इसके लिए मुश्किल कदम भी उठा लेते हैं, जिससे उनकी जान खतरे में आ जाती है। ऐसे कई ट्रैवल इन्फ्लूएंसर हैं, जिन्होंने यात्रा के समय अपने जान की परवाह नहीं की और आज वह हमारे साथ नहीं है। इसलिए, अगर आप यात्रा की शौकीन हैं और ट्रैवल ब्लॉगिंग करती हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यात्रा के दौरान अगर आप अपनी सेफ्टी का ध्यान रखेंगी, तो इससे आपके फॉलोअर्स भी इन बातों का ध्यान रखेंगे।

ट्रैवल इन्फ्लूएंसर को सेफ्टी के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

खतरनाक पोज करने से बचें- कई बार ट्रैवल इन्फ्लूएंसर अच्छे व्यू और शॉट के लिए किसी ऊंचे स्थान, झरने या पुल पर खतरनाक स्टंट करने लगते हैं। फोटो और वीडियो बनाने के लिए वह पहाड़ों के किनारे या झरनों के किनारे पर कब पहुंच जाते हैं, उन्हें पता भी नहीं चलता, जिससे हादसा हो जाता है। इसलिए अगर आप ऐसी जगहों पर जा रही हैं, तो आप पहले अपनी सेफ्टी का ध्यान रखें। झरने वाली जगहों पर फिसलन ज्यादा होती है, इसलिए शूट करते समय किनारे पर न जाएं।

इसे भी पढे़ं- ट्रैवल इन्फ्लुएंसर सिमर की अकेले शिंकुला पास जर्नी कैसी रही? मनाली से आप भी प्लान कर सकती हैं एडवेंचर रोड ट्रिप

5 importance safety tips for every travel influencersd

ट्रैवल इंश्योरेंस करवाएं

ट्रैवल इंश्योरेंस करवाना हर इन्फ्लूएंसर के लिए बेस्ट हो सकता है। हम होने वाले हादसे के बारे में पहले अंदाजा नहीं लगा सकते, इसलिए अगर आप ट्रैवल इंश्योरेंस करवा लेती हैं, तो यह आपके लिए मददगार साबित होगा। किसी हादसे या मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में यह बहुत काम आता है।

लंबी ट्रेकिंग या कठिन सफर करने से बचें

जो ट्रैवल इन्फ्लूएंसर अकेले सफर करते हैं, उनके लिए जरूरी है कि वह लंबी ट्रेकिंग या कठिन सफर करने से बचें। ऐसा इसलिए, क्योंकि लंबी ट्रेकिंग में थकान ज्यादा हो जाती है। मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अकेले लंबी ट्रेकिंग करना ठीक नहीं है, क्योंकि अगर कुछ हुआ तो कोई उनकी मदद भी नहीं कर पाएगा।

इसे भी पढ़ें- ट्रैवल इन्फ्लुएंसर इन 'बीच प्लेस' पर बना सकते हैं घूमने का प्लान, यहां वीडियो के लिए मिलेगा अच्छा कंटेंट

5 importance safety tips for every travel influencer66

अनजान और सुनसान जगहों पर जाने से बचें

अगर आप अकेले सफर पर निकली हैं, तो कोशिश करें कि अनजान और सुनसान जगहों पर न जाएं। ऐसी जगहों पर जाने के लिए आपको किसी साथी को लेकर चलना चाहिए। आपकी जिंदगी आपके व्यूज से ज्यादा नहीं हो सकती। अक्सर लोग अच्छे व्यूज और लाइक के लिए ऐसी खतरनाक जगहों पर अकेले जाने का फैसला कर लेते हैं, जो उनके लिए ठीक नहीं होता।

सोशल मीडिया पर लाइव पोस्ट करने से बचें

भले ही आप ट्रैवल इन्फ्लूएंसर हैं और आपको लाइव अपडेट देना पसंद है, लेकिन कोशिश करें कि इसकी जानकारी पहले ही लाइव न करें। अगर आप आज मसूरी जा रही हैं, तो अपना पूरा यात्रा गाइड सोशल मीडिया पर न बताएं। कई बार पूरी जानकारी देना भी आपके लिए खतरनाक हो सकता है, इसलिए आपको अपनी सेफ्टी के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।