herzindagi
multi generation family trip in hindi

मल्टीजेनरेशन फैमिली ट्रिप प्लॉन करते समय इन टिप्स पर करें फोकस

अगर आप अपनी मल्टीजेनरेशन फैमिली के साथ बाहर जाना चाहती हैं तो ऐसे में ट्रिप प्लॉन करते हुए आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अपनाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-06-15, 15:31 IST

कहीं पर भी घूमने का मजा तब दोगुना हो जाता है, जब पूरी फैमिली साथ हो। अक्सर एक ही फैमिली में रहते हुए लोग इतने बिजी रहते हैं कि वे एक-दूसरे को वक्त ही नहीं दे पाते हैं। ऐसे में फैमिली ट्रिप उन्हें साथ वक्त बिताने और आपसी बॉन्ड को मजबूत करने का एक अच्छा मौका देती है। हालांकि, जब भी कहीं बाहर जाना होता है तो उसके लिए पूरी प्लॉनिंग करनी भी उतनी ही जरूरी होती है। खासतौर से, अगर आपकी मल्टीजेनरेशन फैमिली है तो ऐसे में यह और भी अधिक आवश्यक हो जाता है।

तीन जेनरेशन जब एक साथ बाहर घूमने निकलती है तो अक्सर परिवार के कुछ सदस्यों को ट्रिप में बिल्कुल भी मजा नहीं आता है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि फैमिली ट्रिप की प्लॉनिंग सही तरह से नहीं की जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको मल्टीजेनरेशन फैमिली ट्रिप प्लॉन करते समय ध्यान रखना चाहिए-

फैमिली से करें बात 

यह फैमिली ट्रिप प्लॉन करने का सबसे पहला व बेसिक स्टेप है। अगर आपने परिवार के साथ घूमने का मन बनाया है तो ऐसे में आपको परिवार के सभी सदस्यों से बात करनी चाहिए। आप उनसे यह जानने का प्रयास करें कि वे सभी कहां जाना चाहते हैं या फिर छुट्टियों में बाहर जाकर वे किस तरह की एक्टिविटीज करना अधिक पसंद करेंगे। एक बार जब आपको सभी की राय के बारे में पता चल जाएगा तो फिर प्लॉनिंग करना काफी आसान हो जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें- फैमिली ट्रिप की कर रहे हैं प्लानिंग तो घूमने जाएं भारत में स्थित इन जगहों पर

सोच-समझकर चुनें डेस्टिनेशन

easy tips to plan family trip

यूं तो ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं, जो समर हॉलिडे के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। लेकिन जब आपको मल्टीजेनरेशन फैमिली ट्रिप प्लॉन करनी हो तो ऐसे में आपको हर पहलू पर ध्यान देना चाहिए। आपका हॉलिडे डेस्टिनेशन ऐसा होना चाहिए, जहां पर हर किसी के लिए कुछ ना कुछ अवश्य हो। मसलन, अगर आपने हाइकिंग का प्लॉन बनाया है तो शायद परिवार के बूढ़े लोगों के लिए बहुत अधिक चढ़ना संभव ना हो। इसी तरह, बच्चे शायद किसी धार्मिक स्थल पर जाकर एन्जॉय ना कर पाएं। इसलिए डेस्टिनेशन ऐसा हो, जो हर किसी की उम्मीदों पर खरा उतर सके।

यह विडियो भी देखें

तय करें बजट

जब आप पूरे परिवार के साथ घूमने जा रही हैं तो बजट को तय करना भी काफी आवश्यक हो जाता है। परिवार के सदस्यों की संख्या अधिक होने पर हॉलिडे का ओवरबजट होना काफी हद तक संभव है। इसलिए, अगर पहले से ही प्लॉनिंग कर ली जाती है तो बाद में होने वाली बहुत सी असुविधाओं को आसानी से टाला जा सकता है। आप टिकट प्राइस से लेकर होटल में ठहरने, घूमने व शॉपिंग आदि के होने वाले खर्चों की एक लिस्ट अवश्य बनाएं। इससे आपके लिए मल्टीजेनरेशन हॉलिडे प्लॉन करना अधिक आसान रहेगा।

बांट लें जिम्मेदारी

family trip in hindi

मल्टीजेनरेशन फैमिली हॉलिडे प्लॉन करना थोड़ा हैक्टिक हो सकता है। इसलिए अगर आप ट्रिप को अधिक कंफर्टेबल बनाना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा उपाय है कि आप हॉलिडे प्लॉनिंग का काम आपस में बांट लें। मसलन, एक सदस्य को आप फ्लाइट टिकट बुक करने तो दूसरे सदस्य को होटल बुकिंग आदि की जिम्मेदारी दें। इस तरह फैमिली हॉलिडे की प्लॉनिंग अधिक बेहतर तरीके से हो पाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- फैमिली ट्रिप पर जाने के लिए मेरे बताए हुए इन टिप्स को कर सकती हैं आप फॉलो

तो अब आप भी अपनी फैमिली ट्रिप की प्लॉनिंग सही तरह से करें और छुट्टियों में परिवार के साथ जमकर मस्ती करें।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।