herzindagi
TIPS TO plan delhi to mysuru trip under

इस तरह 2 दोस्त मिलकर बनाएं दिल्ली से मैसूर का ट्रिप, मात्र 10 हजार आएगा खर्चा

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मैसूर घूमने पर आने वाले खर्चे की पूरी जानकारी देंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-22, 13:44 IST

दिल्ली से मैसूर की दूरी 2,269.5 किमी है। अगर आप कम बजट में ट्रिप पूरा करना चाह रहे हैं, तो आपको फ्लाइट की जगह ट्रेन से यात्रा करना चाहिए। आपको दिल्ली से मैसूर पहुंचने में एक दिन का समय लगेगा। इसलिए अगर आप ट्रिप पर जा रहे हैं, तो 4 से 5 दिनों का दिन लेकर चलें।

कर्नाटक का मैसूर दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक बेस्ट जगह हो सकती है। दो लड़कियां मिलकर भी इस ट्रिप को प्लान कर सकती है। आप मैसूर में कहां घूमने जा सकते हैं और कैसे आप इस ट्रिप को 10 हजार में पूरा कर सकते हैं, इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में विस्तार से देंगे। 

इस तरह प्लान करें सस्ते में ट्रिप 

delhi to mysore trip in budget

  • अगर आप ट्रेन से ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि दिल्ली से आपको मात्र एक ही ट्रेन मिलेगी। 
  • दिल्ली से मैसूर के लिए केवल Nzm Mys Sf Exp ट्रेन ही चलती है। यह ट्रेन हर सोमवार हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर चलती है। 
  • इस ट्रेन के जरिए आप स्लीपर कोच में यात्रा कर सकते हैं। 3AC  के मुकाबले स्लीपर कोच में टिकट प्राइस सस्ता है। 

इसे भी पढ़ें:  परिवार संग भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

 

  • स्लीपर कोच में टिकट प्राइस प्रति व्यक्ति 905 रुपये देना होगा। 
  • अगर आप 3AC कोच में ट्रैवल करते हैं, तो 2335 रुपये देने होंगे। 
  • अगर आप स्लीपर कोच से यात्रा करते हैं, तो 2 लोगों का आने जाने का खर्चा 3600 रुपये होगा। 
  • मैसूर पहुंचने के बाद आप  स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं। इस तरह आपका शहर में घूमने का खर्चा कम हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: विश्व प्रसिद्ध कूनो नेशनल पार्क में घूमने की पूरी जानकारी

mysore trip plan for  days

  • आपको टैक्सी या ऑटो के लिए अलग से पैसे नहीं देने होंगे। 
  • मैसूर में आपको बाइक स्कूटी 600 से 700 रुपये में मिल जाएगा। 
  • इस तरह 2 दिनों तक स्कूटी से मैसूर घूमने का खर्चा 1200 स्कूटी + 1000 रुपये के करीब पेट्रोल का खर्चा आएगा।
  • स्कूटी से घूमने का कुल खर्चा  2200 रुपये होगा।  (महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित हैं ये जगह)
  • अब तक आपने ट्रेन से आने जाने का खर्चा और स्कूटी से घूमने का कुल खर्चा 2200+ 3600= 5800 रुपये लगाया है। 
  • इसके बाद आपके पास खाने का खर्चा और रहने का खर्चा बचा है। 

mysore trip plan for  day

  • मैसूर में आप हॉस्टल में रात गुजार सकते हैं। हॉस्टल में एक बेड के लिए आपको 400 से 500 रुपये देने होंगे। 
  • दो दिनों तक हॉस्टल में रात गुजारने का प्रति व्यक्ति खर्चा 1000 रुपये आएगा। 
  • 2 लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो रहने का कुल खर्चा 2000 रुपये आएगा। 
  • इस तरह आप हॉस्टल और ट्रैवल के खर्चे पर कुल 5800 रुपये + 2000 रुपये =7800 रुपये लगाएंगे। 
  • इसके बाद 2 दिनों तक मैसूर में खाने का दो लोगों का खर्चा 2000 रुपये तक आएगा। 
  • इस तरह आपका 10 हजार में दिल्ली से मैसूर ट्रिप पूरा हो जाएगा। (इन जगहों पर महिला बेफिक्र होकर घूम सकती है)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।