herzindagi
irctc kashmir houseboat tour packages under rs 20000 only

अरे वाह! केवल 20 हजार के बजट में कश्मीर घूम सकती हैं आप, 6 दिनों के इस टूर पैकेज में हाउसबोट में भी बिता पाएंगी रात

टूर पैकेज में होटल बुकिंग, लोकल साइटसीइंग, ट्रांसपोर्ट और कई बार भोजन की सुविधा भी दी जाती है। भारतीय रेलवे के इस टूर पैकेज में आपकी यात्रा से जुड़ी जरूरी सुविधाएं मिल रही हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-18, 16:46 IST

कश्मीर की यात्रा आप बिना किसी प्लानिंग के नहीं कर सकते। कश्मीर घूमने का खर्च बहुत ज्यादा होता है, इसलिए अक्सर लोग यात्रा का प्लान टाल देते हैं। कई बार यह भी चिंता रहती है कि कहां ठहरना सही रहेगा, किन जगहों को पहले देखना चाहिए, ट्रांसपोर्ट की सुविधा आसानी से मिलेगी या नहीं। इस तरह की चिंता के चलते लोग जल्दी कश्मीर ट्रिप प्लान नहीं करते, लेकिन आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे कश्मीर का सस्ता और अच्छा टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपके कश्मीर घूमने से लेकर कश्मीर में ठहरने की जिम्मेदारी भी वही ले रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कश्मीर टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी

  • इस पैकेज से आप हर दिन टिकट बुक कर पाएंगी। पैकेज अभी जारी है,।
  • पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी, जिसमें आपको श्रीनगर/सोनमर्ग/पहलगाम/गुलमर्ग घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • दिल्ली से बस से इस यात्रा की शुरुआत होगी।
  • पैकेज का नाम KASHMIR HOLIDAY TOUR PACKAGE है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

irctc kashmir houseboat tour packages under rs 20000 only1

पैकेज फीस

  • अगर आप अकेले यात्रा करती हैं, तो पैकेज फीस 20651 रुपये है, लेकिन अगर ग्रुप के साफ सफर करेंगी तो 15 हजार से भी सस्ता पड़ेगा।
  • 2 लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12513 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11369 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 6959 रुपये है।
  • मात्र 12 हजार में आपको 6 दिनों तक कश्मीर घूमने का मौका मिल रहा है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • श्रीनगर होटल में रात गुजारने का मौका
  • हाउसबोट में एक रात का स्टे मिलेगा।
  • एसी वाहन जगह-जगह घुमाया जाएगा।
  • खाने में केवल नाश्ता मिलेगा। लंच और डिनर के लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे।
  • झील के ऊपर शिकारा में भी बैठ पाएंगी।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- भारत के इस रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा-पासपोर्ट नहीं मिलती एंट्री, जानिए कारण

 

irctc kashmir houseboat tour packages under rs 20000

पैकेज में शामिल नहीं है ये सुविधाएं

  • हवाई जहाज या ट्रेन टिकट नहीं मिलेगी, बस से ही सफर करना होगा।
  • दोपहर का भोजन और रात का खाना नहीं मिलेगा।
  • होटल में कोई भी सुविधा लेती हैं, तो अलग से चार्ज देना होगा।
  • पहलगाम में टैक्सी यूनियन द्वारा यात्रा होती है, इसके लिए भी आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • यह टट्टू की सवारी करने पर भी पैसे अलग से देने होंगे।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- चेन्नई से मात्र 6 हजार रुपये के अंदर कर आएंगी साईं बाबा के दर्शन, क्या आपने यह सस्ता टूर पैकेज देखा?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik, irctc

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।