herzindagi
how to make railway monthly pass

रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं, पैसे भी बचेंगे और लाइन लगने का झंझट भी खत्म होगा

Railway Monthly Pass: अगर आप रेलवे टिकट की लाइन में लगने की झंझट से दूर रहना चाहते हैं, तो रेलवे मंथली पास को आसानी से बनाकर ट्रेन में सफर कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-07-08, 10:00 IST

How To Get A Monthly Train Pass: भारतीय रेलवे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिससे एक से दूसरे शहर में और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना बहुत आसान होता है। ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है। इसलिए भारतीय रेलवे को देश का लाइफ लाइन भी माना जाता है।

लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि टिकट लेने की लिए रेलवे काउंटर पर लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है। जो लोग हर रोज ट्रैवल करते हैं वो भी टिकट के लिए कई घंटों तक लाइन में लगे रहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी आप रेलवे टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन की झंझट से दूर रहना चाहते हैं, तो मंथली पास को बनाकर आसानी से ट्रेन में सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे मंथली रेलवे पास बनवा सकते हैं।

रेलवे मंथली पास क्या होता है?

railway monthly pass

रेलवे मंथली पास बनवाने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर रेलवे मंथली पास होता क्या है। दरअसल, जब कोई स्टूडेंट या कामकाजी लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए हर दिन ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए रेलवे पास जारी करता है। इस पास के इस्तेमाल से छोटे और बड़े स्टेशन पर आसानी से यात्रा किया जाता है। रेलवे पास एक महीने से तीन या इससे अधिक समय के लिए वैलिडिटी होता है। 

इसे भी पढ़ें: दिन के मुकाबले रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन, आप भी जानें  

क्या रिजर्वेशन कोच में वैलिड होता है पास?

what is railway monthly pass

मंथली पास बनवाने से एक तरफ किराया को कम लगता ही है साथ में रोजाना टिकट लेने की झंझट से भी आसानी मिलती है। इस पास का इस्तेमाल रिजर्वेशन कोच में वैलिड नहीं मानी जाती है।  मंथली पास का इस्तेमाल मेल, पैसेंजर और अनारक्षित डिब्बे में उपयोग किया जाता सकता है।  

रेलवे मंथली पास बनवाने वालों को रेलवे द्वारा एक फोटो पहचान पत्र जारी किया जाता है।  इस पहचान पत्र पर नाम, पता, आयु आदि सभी जानकारी लिखी होती है। (भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन

यह विडियो भी देखें

दूरी के हिसाब से तय होता है किराया 

रेलवे मंथली पास का किराया दूरी के हिसाब से तय किया जाता है जो सामान्य किराया से कम होता है। खबर के मुताबिक 1 से 20 किमी की दूरी के लिए लगभग 100 रुपया किराया होता है। रेलवे पास पर रूट की जानकारी भी मौजूद रहती है कि आप किस रूट पर सफर कर सकते हैं और किस रूट पर नहीं कर सकते हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें: ट्रेन टिकट पर लिखे CC या EC का क्या होता है मतलब, आप भी जानें

रेलवे पास कैसे बनाएं

how to get railway monthly pass

रेलवे मंथली पास बनवाना बेहद आसान है। इसके लिए रेलवे के बुकिंग काउंटर पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे द्वारा एक फॉर्म दिया जाता है जिसे भरने के बाद पहचान पत्र देना होता है। रेलवे द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद पास जारी कर दिया जाता है। पास को आप बड़े-बड़े रेलवे टिकट काउंटर से आसानी से बनवा सकते हैं। (रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट?)

आपको बता दें कि टिकट काउंटर के अलावा ऑनलाइन भी रेलवे मंथली पास अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए IRCTC वेबसाइट पर जाकर पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।