herzindagi
Railway apprentice application process

Railway Apprentice Recruitment 2025: आरआरसी अप्रेंटिस पदों पर निकली 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन; यहां जानें वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स

RRC NR Apprentice Recruitment 2025: आरआरसी नॉर्दन ईस्ट की ओर से 4 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, तो इन पदों पर 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 16:37 IST

RRC Northern East Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बता दें कि रेलवे भर्ती से, उत्तर प्रदेश की ओर से अप्रेटिंस के 4116 पदों पर आवेदन जारी किया गया है। इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कारपेंटर आदि जैसे ट्रेडों में हजारों अपरेंटिस को नियुक्त किया जाएगा। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं, तो इस लेख में हम आपको इस वैकेंसी से जुड़ी जरूरी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे जानें पूरा प्रोसेस-

आरआरसी नॉर्दन ईस्ट पदों पर आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

10th pass ITI apprentice recruitment

उम्मीदवारों के पास आईटीआई के साथ कक्षा दसवीं पास होनी चाहिए। संबंधित भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- सैनिक स्कूल एडमिशन पाने की क्या होनी चाहिए योग्यता और फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की होती है जरूरत?

कितने पदों पर निकाली गई भर्ती?

इस भर्ती के तहत कुल 4116 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें लखनऊ जोन में 1397 पद, दिल्ली में 1137 पद, फिरोजपुर में 632 पद, अंबाला में 934 पद और मुरादाबाद में 16 पदों पर भर्ती निकाली गई है। 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 24 दिसंबर, 2025 तक कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। सरकार के मानदंडों के अनुसार कुछ विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के अनुसार, सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।

आरआरसी नॉर्दन ईस्ट पदों के लिए कैसे करें आवेदन?

Indian Railways Fitter Electrician jobs

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद Act Apprentice Recruitment 2025-26 पर जाएं।
  • नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी, संपर्क विवरण और शैक्षिक योग्यता दर्ज करें।
  • इसके बाद मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन शुल्क भरकर जमा करें।
  • भविष्य में पड़ने वाली जरूरत के लिए प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें-Government Job Option After 12th Pass: 12वीं के बाद महिलाएं किन-किन सरकारी नौकरी की कर सकती हैं तैयारी? यहां जानें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।