दिन के मुकाबले रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन, आप भी जानें

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि दिन के मुकबले रात के समय भारतीय ट्रेन क्यों तेज चलती है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

 

Sahitya Maurya
why train faster in night time

ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिससे एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए सबसे सस्ता और सुरक्षित भी होती है। इसलिए भारतीय रेलवे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

भारतीय ट्रेन जिस तरह अपनी सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध हैं ठीक वैसे ही कुछ ट्रेन रफ्तार के लिए भी जानी जाती है। जब किसी भी जल्दी से किसी राज्य में पहुंचना होता है तो शताब्दी, वन्दे भारत जैसी ट्रेन से आसानी से पहुंच जाते हैं। इसलिए कई भारतीय ट्रेन को देश का लाइफ लाइन भी मानते हैं।

लेकिन अगर आपके यह सवाल किया जाए कि भारतीय ट्रेन दिन के मुकाबले रात में क्यों तेज चलती है तो फिर आपका जवाब क्या होगा? अगर आप भी जानते हैं तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ट्रेन रात के क्यों तेज चलती है। आइए जानते हैं।

सिग्नल आसानी से दिखाई देता है

why train faster at night time

रात के समय ट्रेन की स्पीड बढ़ने के पीछे कई कारण है, लेकिन लेख में सबसे पहले कारण की बात करें तो सिग्नल आसानी से दिखाई देना हो सकता है। जी हां, कहा जाता है कि दिन में दूर से ग्रीन, रेड या येल्लो सिग्नल दिखाई नहीं देता है, लेकिन जैसे-जैसे रात होती है कई किलोमीटर से भी सिग्नल साफ दिखाई देती है। जब सिग्नल दिखाई देती है तो ड्राइवर ट्रेन की रफ्तार को बढ़ा देता है।(भारत की सबसे धीमी ट्रेन)

हालांकि गर्म मौसम के मुकालबे सर्दी में रात के समय ट्रेन धीरे भी चलती है। सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से कई बार दूर से भी सिग्नल दिखाई नहीं देती है। इसलिए सर्दियों में कई बार ट्रेन धीरे-धीरे चलती है।

इसे भी पढ़ें:ट्रेन टिकट पर लिखे CC या EC का क्या होता है मतलब, आप भी जानें

ट्रैक पर आवाजाही कम होती है

why train faster in night time in indai

रात के समय ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के पीछे आवाजाही कम होना भी एक कारण बताया जाता है। जी हां, अगर देखा जाए तो दिन में ट्रेन की पटरी पर लोगों के साथ-साथ जानवर की आवाजाही बहुत अधिक होती है, लेकिन रात के समय आवाजाही की गुंजाइश बिल्कुल ना के बराबर होती है।

जब रेलवे ट्रैक पर गाड़ी-घोड़ा आदि का आवाजाही कम होता है तो ट्रेन की रफ्तार अपने आप बढ़ जाती है।

कौन-कौन सी ट्रेन की स्पीड तेज हो जाती है?

train faster in night time

अब तक आप आपको मालूम चल ही चुका होगा कि दिन के मुकाबले रात के समय ट्रेन की रफ्तार क्यों बढ़ जाती है। अब यह भी जान लेते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेन की रफ्तार रात के समय अधिक हो जाती है।(भारत की 4 सबसे लंबी ट्रेन)

कहा जाता है पैसेंजर ट्रेन या मेल पैसेंजर ट्रेन की रफ्तार नहीं बल्कि शताब्दी, वन्दे भारत या सुपरफ़ास्ट ट्रेन की रफ्तार रात के समय अधिक हो जाती है। कई बार इन ट्रेनों की स्पीड 1-2 किमी प्रति घंटा से भी अधिक होती है। इसलिए कई बार सुबह की ट्रेन समय से पहले ही गन्तव स्टेशन पर पहुंच जाती है।

इसे भी पढ़ें:ट्रेन का कंफर्म टिकट बुक करना चाहती हैं तो इस सीक्रेट टिप्स को करें फॉलो

किस रूट पर रात के समय ट्रेन तेज चलती है

know why train faster in night time

कहा जाता है कि रात के समय किसी भी रूट पर तेज ट्रेन नहीं चलती है। ट्रैक की पटरी पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भी अधिक स्पीड से ट्रेन चलती है उसी पटरी पर रात के समय भी ट्रेन की स्पीड तेज की जाती है। जैसे-जिस रूट में शताब्दी या वन्दे भारत ट्रेन चलती है उस ट्रैक पर ट्रेन चल सकती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(thestatesman)