पिछले कुछ समय से भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए नियम लेकर आ रहा है। टिकट बुकिंग से लेकर, ट्रेन में यात्रा करने तक, हर नियम में कुछ न कुछ बदलाव किए गए हैं। लेकिन इन बदलावों के बाद भी रेलवे में बिना टिकट के साथ सफर करने वाले यात्रियों में कुछ खास कमी नहीं आई है। यही कारण है कि जिन यात्रियों के पास टिकट होती है, उन्हें भी यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे के नए नियम के अनुसार अब कोई भी यात्री वेटिंग टिकट के साथ भी ट्रेन में सफर नहीं कर सकता। लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों नें बिना टिकट के सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप ट्रेन में बिना टिकट के साथ अब सफर करेंगे तो क्या होगा।
वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में सफर किया तो क्या होगा?
अगर आप स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट के साथ सफर करते हुए पकड़ी जाती हैं, तो आपको 250 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके साथ आप ने जिस स्टेशन तक ट्रेन से सफर किया है, वहां तक की टिकट का प्राइस भी देना होगा। वहीं टीटीई आपको जनरल कोच में भी भेज सकता है।
- एसी कोच में पकड़े जाने पर आपको 440 का जुर्माने के साथ-साथ जहां तक आपने ट्रेन से सफर किया है, वहां तक किराया भी भरना होगा। इसके अलावा टीटीई द्वारा आपको अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतारा भी जा सकता है। इसलिए, अगर आप किसी भी कोच में सफर करती हैं, तो वेटिंग टिकट के नए नियम आपको पता होनी चाहिए।
- पेनल्टी देने के बाद भी अगर यात्री को जनरल कोच में जगह नहीं मिलती है, तो उन्हें अगले स्टेशन पर उतारा जा सकता है।
- ध्यान रखें कि जनरल कोच में पहले ही बहुत ज्यादा भीड़ होती है। इसलिए, अगर आपको जनरल कोच में जाने को कहा भी जाता है, तो हो सकता है कि आपको चढ़ने का मौका ही न मिले।

अगर टिकट वेटिंग में है तो क्या करें?
- इसके लिए आप पहले ही टीटीई से ट्रेन चलने से पहले ही बात कर सकती हैं। अगर ट्रेन में सीट होगी, तो वह आपको प्रोवाइड करवा देगा।
- इसके अलावा आप जनरल कोच की टिकट लेकर पहले ही जनरल डिब्बे में सफर कर सकती हैं। इससे आपको फाइन की चिंता भी नहीं रहेगी।
- इसके अलावा आप अन्य किसी ट्रेन में कन्फर्म सीट के लिए भी कोशिश कर सकती हैं।
- लेकिन ध्यान रखें कि रेलवे के नियम सख्त हो गए हैं। जनरल डिब्बे में सफर के नियम भी आपको पता होने चाहिए। आपको जनरल कोच के लिए भी टिकट खरीदना जरूरी है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों