herzindagi
image

Maharaja Express Routes & Facility: भारत की 'महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन' में मिलती है ऐसी लग्जरियस सुविधाएं कि 5 Star Hotel भी लगेगा फिका, President द्रौपदी मुर्मू ने भी किया सफर

अगर आप भी महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करना चाहती हैं, तो पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि इसके कमरे कैसे होंगे, खाने-पीने की सुविधा कैसी होगी और ट्रेन में कौन-कौन सी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक झलकियां देखने को मिलेगी। क्योंकि, इस लग्जरी ट्रेन का टिकट प्राइस भी ज्यादा है।
Editorial
Updated:- 2025-09-25, 14:25 IST

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वृंदावन आने वाली है। इस खबर ने न केवल रेलवे प्रेमियों बल्कि आम जनता और घूमने के शौकीन लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा कर दिए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि महाराजा एक्सप्रेस जैसी लग्जरी ट्रेन में सफर करने का अनुभव कैसा होता है। महाराजा एक्सप्रेस को अक्सर भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक माना जाता है। ट्रेन में शाही कमरों की सुविधाएं, शानदार भोजन, आरामदायक बैठने की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन को चलाने का मकसद केवल यात्रा नहीं है बल्कि यात्रियों को एक राजसी अनुभव देना भी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Maharaja Express ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं

लग्जरी कोच और कमरे (Luxury Coaches & Cabins)- इस ट्रेन के कोच आपको किसी लग्जरी होटल से कम नहीं लगने वाले। ऐसा इसलिए क्योंकि, ट्रेन के फर्श पर भी कार्पेट लगे रहते हैं। इस ट्रेन में स्टेट रूम, डीलक्स सुइट्स और प्रीमियम सुइट्स का ऑप्शन मिलता है। आप अपने हिसाब से कोच का चयन कर सकती हैं।

  • किसी भी कोच में आप टिकट बुक करती हैं, तो इसमें आपको फर्नीचर, निजी बाथरूम और लाउंज जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
  • यात्रियों को यात्रा के दौरान शाही अनुभव मिले, इसलिए कोच की सजावट और आराम पर खास ध्यान रखा गया है।

maharaja express train ticket price routes and facility

भोजन की सुविधा (Dining & Cuisine)

  • इससे सफर के दौरान आपको खाने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि फाइव-स्टार रेस्टोरेंट स्टाइल डाइनिंग की सुविधा मिलती है। ट्रेन के अंदर ही आपको रेस्टोरेंट जैसी वाइब्स देखने को मिल जाएगी।
  • इस ट्रेन में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय, हर तरह के खाने का स्वाद चख सकती हैं।
  • यहां आपको थीम डिनर और शाही भोजन की सुविधा मिलती है।

maharaja express train ticket price routes and facility1

मनोरंजन और आराम की सुविधा (Entertainment & Leisure)

  • महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में आपको आरामदायक लाउंज की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा हर कोच में टीवी स्क्रीन की सुविधा भी मिलती है।
  • यात्रा के दौरान स्थानीय संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी भी मिलती है।

maharaja express train ticket price routes and facilitys

Maharaja Express ट्रेन टिकट प्राइस (Ticket Price)

इस ट्रेन में सफर करने के लिए अलग-अलग पैकेज सुविधा है।
भारतीय वैभव (6 रातें/ 7 दिन) के पैकेज में आपको लगभग 2724 किमी का सफर करने का मौका मिलेगा।

  • डीलक्स केबिन- 692250
  • जूनियर सुइट- 887500
  • राष्ट्रपति के ठहरने के लिए- 2218750

maharaja express train ticket price routes and facilityss

भारत की विरासत पैकेज फीस

  • डीलक्स केबिन - 523630
  • जूनियर सुइट- 798750
  • राष्ट्रपति के ठहरने के लिए- 2218750

भारतीय पैनोरमा पैकेज फीस

  • डीलक्स केबिन -727750
  • जूनियर सुइट- 923000
  • राष्ट्रपति के ठहरने के लिए- 2218750

इसे भी पढ़ें-वंदे भारत ट्रेन की टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

maharaja express train ticket price routes and facilityasdfg

भारत के खजाने पैकेज फीस

  • डीलक्स केबिन - 550250
  • जूनियर सुइट- 834250
  • राष्ट्रपति के ठहरने के लिए- 2218750

इसे भी पढ़ें-IRCTC की वेबसाइट पर करना चाहती हैं सबसे अच्छे टूर पैकेज का सिलेक्शन, तो इन हैक्स को करें फॉलो

Maharaja Express ट्रेन रूट

  • इंडियन स्प्लेंडर रूट मैप- दिल्ली - आगरा - रणथंभौर - जयपुर - बीकानेर - जोधपुर - उदयपुर - मुंबई
  • भारतीय पैनोरमा रूट मैप- दिल्ली - जयपुर - रणथंभौर - फ़तेहपुर सीकरी - आगरा - ओरछा - खजुराहो - वाराणसी - दिल्ली
  • भारत की विरासत रूट मैप - मुंबई - उदयपुर - जोधपुर - बीकानेर - जयपुर - रणथंभौर - आगरा - दिल्ली
  • भारत के खजाने का रूट मैप- दिल्ली - आगरा - रणथंभौर - जयपुर - दिल्ली
  • यह भारत के लग्जरी ट्रेनों में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- maharajas express official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।