Train Me 3E Coach Kya Hai: भारतीय रेलवे ने 3E कोच की शुरुआत तो की है, लेकिन अभी भी कई लोग इस कोच के बारे में पूरी जानकारी नहीं जानते। जब आप ऑनलाइन टिकट बुक करती हैं, तो आपको 3AC कोच टिकट बुकिंग के साइड में ही 3E कोच का भी ऑप्शन नजर आता है। ऐसे में कई लोग दोनों में कन्फ्यूज भी हो जाते हैं। लोगों को लगता है कि शायद रेलवे 3AC नाम से 2 कोच लेकर आया है। हालांकि, ऐसा नहीं है, रेलवे ने कम बजट में यात्रियों को एसी कोच में सफर करने के लिए 3E कोच की शुरुआत की है। आपको बस इतना समझना है कि भले ही 3E कोच का टिकट सस्ता है, लेकिन यह एसी कोच ही है।आज के इस, आर्टिकल में हम आपको 3E कोच में सफर करने के फायदे बताने वाले हैं।
3E कोच कैसा होता है? (Which Is Better 3A or 3E)
- इस कोच की खासियत यह है कि अब स्लीपर कोच में सफर करने वाले लोग, थोड़े से पैसे और देकर आराम से एसी कोच में सफर कर सकते हैं।
- इसमें खासियत यह है कि स्लीपर के मुकाबले थोड़े से पैसे और देने पर आपको आराम से चादर-तकिए के साथ सफर करने का मौका मिलेगा।
- 3AC कोच की तरह ही इसमें बार-बार लोग सामान बेचने नहीं आएंगे, जिससे आपको परेशानी नहीं होगी।
- यह ट्रेन में बजट में वालों के लिए बेस्ट कोच में से एक है।

- 3E कोच में सफाई भी अच्छी होती है और इसमें आपको बदबू की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि एसी कोच के दरवाजे बंद रहते हैं।
- 3E कोच में आपको सीटें हल्की सी 3AC के मुकाबले पतली लगेंगी (Which Seat is Better 3A or 3E), लेकिन सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
- 3E कोच की सबसे ज्यादा खासियत यह है कि इसका बजट कम है। इसलिए, कम खर्च में आपको स्लीपर कोच में सफर करने का मौका मिल रहा है।
- ट्रेन में यात्रा के दौरान नियमों को आपको ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढे़ं-ट्रेन के 3E कोच में क्या मिलती है सुविधाएं, जानें क्यों यह स्लीपर वाले यात्रियों के लिए है फायदेमंद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, indian railway
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों