herzindagi
why train 3e coach is best for sleeper coach traveller

ट्रेन के 3E कोच में क्या मिलती है सुविधाएं, जानें क्यों यह स्लीपर वाले यात्रियों के लिए है फायदेमंद

कभी-कभी यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर या ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि लगभग हर ट्रेन के कोच और इसमें मिलने वाली सुविधाएं अलग-अलग होती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 15:35 IST

IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रकार के कोच की सुविधा तो लाई है, लेकिन कई बार यात्रियों को इन कोच में मिलने वाली सुविधाओं को समझने में दिक्कत होती है। एसी, स्लीपर, जनरल और एसी चेयर कार जैसे कोच को आप आसानी से समझ सकते हैं। लेकिन आप अगर एक जैसे कोच अलग-अलग नाम से आ जाएं, तो इनके बीच में अंतर को समझना दिक्कत होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन के 3E कोच के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। यह कोच कैसा होता है और क्या सुविधा मिलती है, इसके बारे में आप पूरी जानकारी यहां पढ़ सकते हैं।

ट्रेन का 3E कोच कैसा होता है?

 why train 3e coach is best for sleeper coach traveller3

यह कोच स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों के लिए लाया गया था। स्लीपर कोच में एसी नहीं होता, न ही साफ-सफाई की अच्छी सुविधा इसमें मिलती है। स्लीपर कोच में कंबल और तकिया भी नहीं मिलता। लेकिन 3E कोच में आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी। यह स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए इसलिए अच्छा है, क्योंकि इस कोच का टिकट प्राइस 3AC से सस्ता होता है। जो लोग 3AC के टिकट का खर्च नहीं उठा सकते हैं वह 3E कोच में सफर कर सकते हैं। इसमें टिकट प्राइस लगभग 200 से 300 रुपये तक सस्ता होता है।

इसे भी पढ़ें- How To Find Platform Number: ट्रेन से सफर करते समय प्लेटफार्म नंबर और कोच पता करने में आती है दिक्कत, तो ये टिप्स करें फॉलो

ट्रेन का 3E कोच में क्या मिलती है सुविधाएं?

why train 3e coach is best for sleeper coach traveller

  • इस कोच में सबसे बड़ी चीज यह है कि आपको AC की सुविधा मिलेगी। यह 3AC कोच की तरह ही है, लेकिन बजट में थोड़ा सस्ता है।
  • इस कोच में आपको 3AC कोच की तरह ही चादर, कंबल और तकिए मिलते हैं।
  • 3E कोच स्लीपर कोच के आगे ही लगा होता है, इसलिए आपको कोच खोजने में दिक्कत नहीं होगी।
  • 3E कोच में सफाई भी स्लीपर कोच के मुकाबले अच्छी होती है।
  • इस कोच में सीटें भी 3AC कोच की तरह ही आरामदायक होती हैं।
  • बजट में यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह कोच बेस्ट है, क्योंकि इसमें बिना टिकट के यात्री सफर नहीं कर सकते।
  • स्लीपर कोच की तरह इस कोच में कोई वेटिंग टिकट या बिना टिकट के यात्रा नहीं कर पाएगा।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुककरने के साथ-साथ आप कोच के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-IRCTC की Rail Saarthi App क्यों है यात्रियों के लिए फायदेमंद, जानें कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।