क्या ट्रेन में TTE से टिकट बनवाने पर देनी पड़ती है डबल फीस, जानें क्या कहता है रेलवे का नियम

ट्रेन में कुछ सीटें आरक्षित होती हैं। इसके साथ ही कुछ यात्री लास्ट टाइम में ट्रेन से सफर करने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। ऐसे में बची हुई सीटों को टीटीई उन यात्रियों को दे देते हैं, जो RAC होती हैं या वेटिंग टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर खड़े होते हैं।
do we have to pay double fee for getting a ticket from tte in a train know what railway rules say

भारत में हर दिन ट्रेन से लाखों लोग सफर करते हैं। पॉपुलेशन इतनी ज्यादा है कि कन्फर्म टिकट मिलना हमेशा यात्रियों के लिए एक मुश्किल काम होता है। हमेशा टिकट वेटिंग में हो जाती है। त्योहारों के समय तो कन्फर्म टिकट मिलना और भी ज्यादा मुश्किल होता है। इतनी बड़ी जनसंख्या और सीमित सीटों के कारण हर किसी को टिकट मिल जाना पॉसिबल नहीं है। जिन लोगों की टिकट वेटिंग में होती है, वह आखिरी तक इस उम्मीद में रहते हैं कि शायद लास्ट डे उनकी टिकट कन्फर्म हो जाए। लेकिन जब टिकट कन्फर्म नहीं होती है, तो वह टीटीई से सीट के लिए सिफारिश करते हैं। अगर आप भी ऐसा सोच रही है, तो पहले टिकट प्राइस के बारे में जान लें। कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या टीटीई से टिकट बुक करवाने पर ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं।

TTE से टिकट बनवाने पर कितनी फीस देनी पड़ती है?

सबसे पहले आपको यह बात समझनी होगी कि टीटीई आपको टिकट तभी दे पाएगा, जब ट्रेन में सीट बची होगी। इसके अलावा अगर आप एसी कोच में बिना टिकट के सफर करते हुए पकड़ी जाती हैं और इसके बाद टीटीई से टिकट बनाने की बात करती हैं, तो आपको फाइन देना पड़ सकता है।

  • इसलिए ट्रेन में चढ़ने से पहले ही आप टीटीई से टिकट के लिए बात कर सकती हैं। अगर सीट होगी, तो वह आपको टिकट बनाकर दे देंगे।
  • पकड़े जाने पर आपको टिकट का पूरा किराया + पेनल्टी देनी पड़ती है। इसके बाद अगर कोई सीट खाली होगी तो टीटीई आपको वह सीट दे देगा। लेकिन अगर सीट नहीं है, तो आपको जनरल कोच में जाना होगा।
  • अगर आप रेलवे स्टेशन पर ही टीटीई से बची हुई सीट के लिए टिकट की मांग करती हैं, तो वह आपको सीट के शुल्क के अनुसार ही आपसे फीस लेगा। इसके साथ वह आपसे जीएसटी और टैक्स से जुड़े चार्ज के पैसे ले सकता है। ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को रेलवे के सभी नियमों की जानकारी होना जरूरी है।
do we have to pay double fee for getting a ticket from tte in a train know what railway rules saysdf

TTE किस स्थिति में टिकट बनाता है?

अगर ट्रेन में सीट नहीं है, तो टीटीई आपको किसी और की सीट अलॉट नहीं कर सकता। ऐसे में मांग करने के बाद भी टीटीई आपको सीट नहीं दिला सकता। ऐसे में आपको या तो जनरल कोच में सफर करना होगा या फिर ट्रेन से उतरना होगा। इसलिए अगर आप ट्रेन से सफर का प्लान बना रही हैं, तो टिकट कन्फर्म होने के बाद ही यात्रा करें। वरना आपको यात्रा के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आ ट्रेन से पहली बार सफर करने वाली हैं, तो आपको ट्रेन टिकट नियमों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

do we have to pay double fee for getting a ticket from tte in a train know what railway rules saysd

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP