herzindagi
vande bharat train ticket booking important tips

वंदे भारत ट्रेन की टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

वंदे भारत ट्रेन, लंबी दूरी की यात्रा के लिए अच्छी जगहों में से एक है। आज के समय में यह अब हर यात्री की पहली पसंद बनती जा रही हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-06, 15:32 IST

वंदे भारत ट्रेन से घूमने का प्लान बना रहे लोग अक्सर टिकट बुकिंग के दौरान गलती कर देते हैं। क्योंकि, टिकट बुकिंग के दौरान उन्हें कुछ ऐसे ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, जिसका फायदा आप यात्रा के दौरान उठा सकते हैं। अगर आपने बुकिंग के दौरान इन बातों पर ध्यान नहीं दिया, तो आपको यात्रा में परेशानी हो सकती है। क्योकि, बुकिंग के बाद में वह सुविधा मिलना फिर से संभव नहीं है। ऐसे में कई लोग टिकट कैंसिल करते हैं और दूसरी टिकट बुक करवाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी टिकट बुकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग कैसे करें?

vande bharat train ticket booking important tips1

  • इसके लिए आप निजी और सरकारी दोनों एप से टिकट बुक कर सकते हैं।
  • अगर आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट से टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको लोकेशन सर्च करना है। ध्यान रखें की रेलवे द्वारा हर लोकेशन के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू नहीं हुई है।
  • वंदे भारत ट्रेन में CC और EC कोच में ही टिकट बुक कर सकते हैं।
  • वंदे भारत ट्रेन में दोनों ही कोच ऐसी के हैं। लेकिन CC कोच के मुकाबले EC कोच थोड़ा प्रीमियम है।
  • यही कारण है कि EC कोच की टिकट महंगी होती हैं।
  • EC कोच में सीटों के बीच अधिक जगह होती है और सीटें भी ज्यादा आरामदायक होती है, इसलिए अपने बजट के अनुसार आप टिकट बुक कर सकते हैं।
  • इस ट्रेन में आप ध्यान रखें कि बुकिंग के दौरान ही खाने का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप वेज और नॉनवेज का फूड का सिलेक्शन करते हैं।
  • अगर आप खाने का सिलेक्शन सही से नहीं करते हैं, तो आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं।
  • क्योंकि, रेलवे कर्मचारी द्वारा आपको वहीं खाना मिलेगा, जो आप बुकिंग के दौरान चुनाव कर सकते हैं।
  • IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें-क्या वंदे भारत ट्रेन से ट्रैवल करना है फायदेमंद, जानें

क्या वंदे भारत ट्रेन में खाना बाद में बुक कर सकते हैं?

vande bharat train ticket booking important tips22

जी हां, वंदे भारत ट्रेन में आपका खाना बाद में भी बुक कर सकते हैं। अगर आपने टिकट बुकिंग के दौरान खाना बुक नहीं किया है, तो आप ट्रेन में पहुंचने के बाद पैसे देकर खाना बुक कर सकते हैं। हालांकि, ट्रेन टिकट बुकिंग के मुकाबले यह आपको महंगा पड़ सकता है। इसके साथ ही, ट्रेन में ब्रेकफास्ट के समय भी आप अलग से पैसे देकर एक्स्ट्रा चीजें ले सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन कैसे है सबसे अलग, जानें रूट से लेकर टिकट प्राइस तक सभी जानकारी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।