करतारपुर कॉरिडोर के बारे में आप में से कई लोगों ने जरूर सुना होगा। बता दें कि यह एक ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और धार्मिक कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है। यह कॉरिडोर भारत को उसके पड़ोसी देश पाकिस्तान से जोड़ने का काम करता है। इस कॉरिडोर का निर्माण इसलिए कराया गया था, ताकि भारत में रहने वाले श्रद्धालु भी करतारपुर में गुरुद्वारे का दर्शन कर सकें, जो भारत-पाकिस्तान की सीमा से करीब 4.7 किलोमीटर दूरी पर है।
बता दें, साल 1999 में दोनों देशों के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और नवाज शरीफ ने मिलकर इस कॉरिडोर को तैयार करने पर चर्चा की थी। हालांकि 26, नवंबर 2018 में जाकर भारत ने इस कॉरिडोर की आधारशिला रखी, वहीं 2 दिन बाद 28 नवंबर को पाकिस्तान ने भी इस कॉरिडोर को तैयार करने की शुरुआत की। ठीक 1 साल बाद 12 नवंबर 2019 के दिन गुरु नानक साहिब की 550 वीं जयंती के मौके पर इस कॉरिडोर को यात्रियों के लिए खोल दिया गया। ऐसे में अगर आप भी करतारपुर गुरुद्वारा के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं कि आखिर कैसे बिना वीजा के आप पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारे के दर्शन कर सकते हैं-
पाकिस्तान में स्थित इस गुरुद्वारे में जाने के लिए, आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। जो कि इस यात्रा के लिए सबसे पहला और जरूरी कदम होता है। जिन श्रद्धालुओं का आवेदन मंजूर होता है, उन्हें यात्रा से पहले ही सूचित कर दिया जाता है। हालांकि इस रजिस्ट्रेशन से आप केवल करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकते हैं, इसके अलावा उन्हें कई बाहर जाने की अनुमति नहीं होती है।
करतारपुर जाने के लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल दिया गया है, जिसे आप prakashpurb550.mha,gov.in नाम से सर्च कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद यात्रा की तारीख से 3 या 4 दिन पहले पंजीकरण का एसएमएस और ईमेल मिलेगा। बता दें, कि पंजीकरण के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण भी तैयार किया जाएगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-तत्काल में लेना है या करवानी है डुप्लिकेट टिकट, जानें भारतीय रेलवे के काम के 6 नियम
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको निर्धारित तारीख पर बाबा डेरा नानक पहुंचना होगा। यहां पर भी एक पवित्र गुरुद्वारा बना हुआ है, बाबा डेरा नानक भारत की तरफ से चेकपॉइंट है, जहां से आप पाकिस्तान में एंट्री करेंगे। यहां जाने के लिए आपको अपने अलग-अलग राज्यों से सबसे पहले अमृतसर आना होगा। अमृतसर के बाद आप बस टैक्सी या कार से बाबा डेरा नानक चेक पॉइंट पर पहुंच जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-ट्रैवलिंग को भी मजेदार बना देते हैं दोस्त, जानें कैसे?
करतारपुर गुरुद्वारे के परिसर में पवित्र कुंआ, गुरु नानक देव जी की समाधि- दरगाह और पेंटिंग म्यूजियम जैसे कई खूबसूरत स्थान है। दर्शन के बाद आप शॉपिंग करते हुए वापसी कर सकते हैं, जहां एक बार फिर आपके सभी डॉक्यूमेंट्स को चेक किया जाएगा।
तो ये थी करतारपुर गुरुद्वारा के दर्शन से जुड़ी सभी जानकारियां, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही ट्रैवल से जुड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।