तत्काल में लेना है या करवानी है डुप्लिकेट टिकट, जानें भारतीय रेलवे के काम के 6 नियम

भारतीय रेलवे के कई जरूरी नियम हैं जिन्हें जान लेने से आपको फायदा हो सकता है। कई तो सफर शुरू होने के बाद भी काम आ सकते हैं।

Indian railway main

भारतीय रेलवे यानी सिर्फ किसी इंसान का ही नहीं बल्कि यादों का भी सफर। बचपन की कई यादें रेल से जुड़ी हुई हैं। गर्मी की छुट्टियों में नाना-नानी के घर जाना होता था तो पापा घंटों लंबी लाइन में लगकर रिजर्वेशन करवाते थे। शुक्र है कि टिकट विंडो पर घंटों खड़े होने वाला वो दौर चला गया। भारतीय रेलवे पिछले कुछ सालों में इतना बदल गया है कि अब सुविधाओं को लिए बहुत ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। रेलवे से जुड़े कई ऐसे नियम हैं जिन्हें कम लोग जानते हैं, लेकिन अगर उनके बारे में पता हो तो सुविधाएं और बढ़ सकती हैं।

हर साल रेल बजटभी बढ़ाया जाता है और इससे सुविधाओं में भी फायदा मिलता है। हालांकि, इन सभी नियमों में समय के साथ बदलाव होता रहता है फिर भी आप रेलवे इन्फोर्मेशन काउंटर से पूछकर इसके बारे में पता कर सकते हैं। पर यकीन मानिए ये नियम आपके काम जरूर आएंगे।

1. तत्काल टिकट के रिफंड से जुड़े नियम:

पहले तत्काल टिकट रिफंड से जुड़ा कोई नियम नहीं था, लेकिन समय के साथ बदलाव ने इसे यात्रियों के लिए और सुविधाजनक बना दिया। अब नया रूल कहता है कि तत्काल टिकट का रिफंड भी आपको मिलेगा।

Indian Railway ticket

अगर ट्रेन तीन घंटों से ज्यादा लेट है तो तत्काल टिकट का रिफंड क्लेम किया जा सकता है। साथ ही, अगर ट्रेन का रूट किसी वजह से बदल गया है या किसी वजह से ट्रेन कैंसिल हो गई है तो भी तत्काल टिकट का रिफंड मिल जाएगा। ऐसे में फुल रिफंड का प्रावधान है और अगर कोई कह रहा है कि पूरा रिफंड नहीं मिलेगा तो उसे इस रूल की याद दिलाई जा सकती है। साथ ही, आपको अपना टिकट स्टेशन मास्टर को जमा करना होगा।

2. टू-स्टॉप रूल, ट्रेन छूटने पर भी मिल सकता है रिफंड:

मान लीजिए किसी वजह से आपकी ट्रेन छूट गई या आप अपनी सीट पर नहीं जा पाए। तो टीटी को कम से कम दो स्टॉप तक इंतजार करना होगा। तभी वो आपकी सीट किसी और को दे सकता है। हालांकि, अगर दो स्टॉप बहुत देर में आने वाले हैं तो टीटी सिर्फ 1 घंटे तक इंतजार करेगा।

अगर आपकी ट्रेन गलती से छूटी है तो उसके लिए रिफंड का भी एक प्रावधान है। इसके लिए टीडीआर यानी टिकट डिपॉजिट रिसीट जमा करनी होती है। अगर ये एक्सेप्ट हो गई तो आपको 50% रिफंड मिल जाएगा। ये ध्यान रखें कि ये बेसिक किराए पर मिलेगा और टैक्स पर नहीं। आप ट्रेन से 3 घंटे पहले टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं। कितने किलोमीटर का सफर है उस हिसाब से पैसे वापस मिलेंगे। अगर i-ticket है तो TDR नहीं होगी और ऐसे में IRCTC की ऑनलाइन साइट से रिफंड क्लेम किया जा सकता है।

Indian railway lady

3. मिडिल बर्थ में सोना:

आप आधिकारिक तौर पर मिडिल बर्थ में सोने वाले लोगों को सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक उठा सकते हैं। ये नियम सभी स्लीपर बर्थ के लिए होता है। अगर कोई पैसेंजर मना कर रहा है तो आप टीटी से बात कर सकते हैं।

4. अगर कोई पालतू जानवर है तो:

पालतू जानवर के साथ ट्रैवल करना है तो उसका टिकट आपके टिकट से ज्यादा होगा। अगर कोई पंछी या कुत्ता, बिल्ली है तो पहले स्टेशन मास्टर के पास जाकर उसकी टिकट और ट्रैवल पास लेना होगा। इसके बाद उसके पिंजरे में उसे रखना होगा क्योंकि पेट्स को सामान की तरह ही देखा जाता है। साथ ही, अगर सर्विस एनिमल है तो खास प्रावधानों के साथ आप उसे अपनी सीट के पास रख सकते हैं। लेकिन उसके लिए पहले से परमीशन लेनी होगी और साथ ही आपको अपने पेट की पूरी जिम्मेदारी उठानी होगी।

5. पैकेज फूड की कीमत MRP पर:

अगर ट्रेन में कोई पानी की बॉटल के कूलिंग चार्ज अलग से ले रहा है और उसकी शिकायत की जा सकती है। कोई भी पैकेज फूड तय कीमत से ज्यादा अगर कोई वेंडर बेच रहा है तो शिकायत करने पर उसका लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-ऐसे 12 ट्रेन रूट जिसमें सफर करने के लिए आप फ्री प्लाइट टिकट भी देंगी छोड़

6. डुप्लिकेट टिकट लेना:

अगर आपके पास कोई प्रिंटेड टिकट है और आप उसे खो देते हैं तो आप अपने बोर्डिंग स्टेशन से नया टिकट ले सकते हैं। आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसी के साथ अपना वैलिड आईडी प्रूफ सब्मिट करना होगा।

Recommended Video

ये सारे हैक्स आपके बहुत काम आ सकते हैं, लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना कारणों से नियमों में बदलाव किया गया है। आप अपनी यात्रा से पहले इन नियमों को जरूर जान लें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP