image

Tula Rashifal November 2025: तुला राशि की महिलाएं इस माह में रहें सावधान, करियर में सीनियर से हो सकती है अनबन, जानें कैसा रहेगा नवंबर का महीना

नवंबर का महीना तुला राशि की महिलाओं के लिए उलझनों और धीमे फैसलों वाला रहेगा। आपको रिश्तों में खींचतान और कार्यक्षेत्र में गलतफहमी का सामना करना पड़ सकता है। यह समय सावधानीपूर्वक प्लानिंग और स्वास्थ्य पर ध्यान देने का है।
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 18:06 IST

Libra Monthly Horoscope: 06 नवंबर को मार्गशीर्ष मास की शुरुआत, 10 नवंबर को बुध वक्री, और 11 नवंबर को गुरु वक्री, ये तीनों घटनाएं तुला राशि की महिलाओं के लिए नवंबर 2025 को उलझनों और धीमे फैसलों वाला महीना बना रही हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का नवम्बर माह का राशिफल?

तुला राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Libra Monthly Love Horoscope)

तुला राशि की महिलाएं इस महीने रिश्तों को लेकर खुद को खींचतान में पाएंगी। मार्गशीर्ष मास की शुरुआत से घर में धार्मिक माहौल रहेगा, लेकिन निजी बातचीत को वह राहत नहीं मिलेगी जिसकी ज़रूरत है। बुध वक्री के प्रभाव से किसी करीबी की बात का अर्थ गलत निकलेगा, जिससे बहस या मौन बढ़ सकता है। गुरु वक्री की वजह से बुज़ुर्गों से मिली सलाह या पारिवारिक उम्मीदों का दबाव असहज कर सकता है। अविवाहित महिलाएं भावनात्मक रूप से जुड़ना चाहेंगी लेकिन सामने वाला व्यक्ति दूरी बनाए रखेगा।

उपाय: शुक्रवार को चांदी की कोई वस्तु जल में प्रवाहित करें और घर में गुलाबी पुष्प रखें। 

1 - 2025-08-29T125130.495

यह भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है तुला, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव

तुला राशि का मासिक करियर राशिफल (Libra Monthly Career Horoscope)

तुला राशि की महिलाएं नवंबर में अपने पेशेवर जीवन में सही होते हुए भी गलत समझी जा सकती हैं। मार्गशीर्ष मास में कार्यस्थल का माहौल धार्मिक और गंभीर रहेगा, लेकिन आपके प्रयासों को नजरअंदाज किया जा सकता है। बुध वक्री का असर आपके द्वारा कही गई बातों या प्रस्तुत रिपोर्ट्स पर पड़ सकता है, शब्दों की ग़लत व्याख्या संभव है। गुरु वक्री से कोई सीनियर आपके प्रदर्शन से संतुष्ट न होने की प्रतिक्रिया दे सकता है, जो आपका मनोबल गिराएगी। प्रमोशन या स्थानांतरण की बात फिलहाल टालना सही रहेगा।

उपाय: मंगलवार को रक्तदान करें या लाल वस्त्र दान करें, और घर में तुलसी का पौधा रखें।

तुला राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Libra Monthly Money Horoscope)

तुला राशि की महिलाएं नवंबर में आय को लेकर संतुलन बनाकर चलें। मार्गशीर्ष मास के चलते घर में पूजा, यात्राएं या धार्मिक आयोजनों पर खर्च बढ़ सकता है। बुध वक्री का असर आर्थिक दस्तावेज़ों में गड़बड़ी या भूल से संबंधित रहेगा, कोई पेमेंट छूट सकती है या दुगनी हो सकती है। गुरु वक्री की वजह से किसी से लिया या दिया उधार विवाद का रूप ले सकता है, खासकर यदि वो नज़दीकी रिश्तेदार हो। निवेश की बातों में जल्दबाज़ी नुकसान दे सकती है। किसी भी साइन से पहले दो बार जांच लें।

उपाय: गुरुवार को केले के दो पौधे लगाएं या मंदिर में चने और गुड़ चढ़ाएं।

तुला राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Libra Monthly Health Horoscope)

तुला राशि की महिलाएं इस महीने मांसपेशियों में खिंचाव, पीठ दर्द और त्वचा की समस्या का सामना कर सकती हैं। कंप्यूटर या मोबाइल का अधिक इस्तेमाल आंखों में जलन और सिरदर्द दे सकता है। जिन महिलाओं को पहले से थायरॉइड या हार्मोनल दिक्कतें हैं, उन्हें विशेष निगरानी रखनी चाहिए। बाहर का खाना पूरी तरह टालें और जलजनित संक्रमण से बचने के लिए पानी उबालकर पिएं। भोजन में अजवाइन, दालचीनी और नींबू शामिल करें। नियमित रूप से कमर की स्ट्रेचिंग करें और दिन की शुरुआत गरम पानी से करें।

3 - 2025-08-29T125127.211

उपाय: रविवार को गेहूं और गुड़ का दान करें और रात को सोने से पहले सरसों का तेल तलवों पर लगाएं। 

यह भी पढ़ें: तुला राशि वाले धारण करें ये रत्न, व्यापार में मिल सकती है तरक्की

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;