गुड फ्राइडे के दिन पार्टनर के साथ घूमने के लिए लाइव हो गया है IRCTC का टूर पैकेज, बजट देख लें यहां

अगर आपका बजट कम है, तो आप स्लीपर कोच वाला पैकेज बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों तरह के टूर पैकेज टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलता है।
good friday irctc budget tour packages for couples

18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे है। ऐसे में लोगों को 3 दिन लगातार छुट्टी मिलने वाली है। यही कारण है कि लोग इन 3 दिन की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको 5 दिनों के टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इससे घूमने के लिए आपको 2 दिनों की एक्स्ट्रा छुट्टी लेनी पड़ेगी। लेकिन यह ट्रिप बजट में है, इसलिए आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इस पैकेज में आपको यात्रा के दौरान क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली है, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।

मुन्नार और थेक्कडी घूम आएं (Good Friday Tour Package)

good friday irctc budget tour packages for coupless

  • इस पैकेज में आपको मुन्नार और थेक्कडी घूमने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से हो रही है।
  • 17 अप्रैल से टूर पैकेज शुरू होगा, गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को है, इसलिए यह ट्रिप आपके लिए बेस्ट है।
  • पैकेज शुरू होने के बाद यात्रा की शुरुआत हर गुरुवार को होगी।
  • पैकेज का नाम MUNNAR THEKKADY RAIL TOUR PACKAGE EX BENGALURU है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • इसी कोच और स्लीपर कोच में ट्रेन टिकट बुक करने का ऑप्शन आपको मिलेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज फीस

good friday irctc budget tour packages for couplesss

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 32190 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 17490 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 13780 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 10040 रुपये है।
  • इस हिसाब से इस पैकेज से यात्रा करने पर पैकेज फीस लगभग 50000 तक पहुंच जाएगा।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

good friday irctc budget tour packages for couplessssss

  • होटल की सुविधा- मुन्नार में 2 रात और थेक्कडे में 1 रात के लिए होटल
  • स्टैंडर्ड और कम्फर्ट दोनों के लिए AC वाहन द्वारा घूमने का मौका
  • दर्शनीय स्थलों पर एंट्री फीस लगती है, तो अलग से पैसे देने होंगे।
  • खाने में केवल ब्रेकफास्ट मिलेगा। लंच और डिनर के लिए अलग से पैसे देने होंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • IRCTC के टूर पैकेज कितने दिन के होते हैं?

    IRCTC में आपको 2 दिन से लेकर 10 दिन तक, अलग-अलग तरह के टूर पैकेज देखने को मिलेंगे।
  • IRCTC के टूर पैकेज से यात्रा करना सेफ है या नहीं?

    जी हां, इसमें आपको अपने पैसों की भी चिंता करने की जरूरत नहीं होती और यह भरोसे के लायक भी है।
  • क्या IRCTC के टूर पैकेज में गाइड साथ होते हैं

    हां, कई टूर पैकेज में गाइड की सुविधा भी मिलती है।