Travel Tips: अचानक बना है ट्रैवलिंग का प्लान तो ऐसे तैयार करें पूरा सामान

कई बार बैठे-बैठे ही घूमने का प्लान बन जाता है। ऐसे में बैग पैक करने की समस्या सबके साथ आती हैं। हम आपको आज बताएंगे कि आप झटपट कैसे अपना बैग पैक कर सकती हैं। 

 

tips for sudden travel plans

ट्रैवलिंग के शोकिन कभी भी समय नहीं देखते हैं। उन्हें केवल छुट्टी चाहिए होती हैं। कई बार ऐसे लोगों को अचानक से छुट्टी मिलती हैं और वह घूमने के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका भी प्लान जल्दबाजी में बना है तो आप कैसे अपनी पैकिंग मिनटों में कर सकती हैं।

जरूरी सामान रखें

अगर आप कुछ दिनों के लिए ट्रिप पर जा रही हैं तो आपको अपने साथ केवल जरूरी सामान ही ले जाना चाहिए। इससे ज्यादा पैकिंग करने की जरूरत नहीं होगी। आपका पैकिंग कुछ ही समय में हो जाएगा।

कपड़े रखें

travel tips for family winter

सबसे पहले आप जिस जगह जा रहे हैं उसके हिसाब से कम से कम दो जोड़ी कपड़े रख लें। ताकि ठंड मोसम वाली जगह पर आपको किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। इसके साथ ही आपको अंडरगारमेंट कैरी करना चाहिए।(पहली बार सोलो ट्रैवलिंग का बना रही हैं प्लान)

इसे जरुर पढ़ें:मात्र 30 हजार में पूरा हो जाएगा हनीमून ट्रिप, बस फॉलो करें ये 5 बजट टिप्स

दवाइयां रखें

इसके बाद आपको अपनी पर्सनल दवाइयां रखनी चाहिए। जो आपको रोज खानी होती हैं। इसके बाद आप अगर ठंडी जगह जा रही हैं तो आपको बुखार और जुकाम वाली दवाइयां भी रख लेनी चाहिए। हिल एरिया में दूर- दूर तक मेडिकल की सुविधा नहीं होती हैं।

इसे जरुर पढ़ें:जीवन में एक बार लेना चाहते हैं स्कूबा डाइविंग का मजा, तो भारत में बेस्ट मानी जाती है ये जगह

ब्रश किट रखें

खुद के लिए आपको ब्रश किट जरूर रखना चाहिए। इसमें आपका ब्रश, फेस वॉश और टूथपेस्ट होना चाहिए। इसके साथ ही आपको टावेल भी कैरी करना चाहिए। ध्यान रखें कि एक जोड़ी एक्सट्रा चप्पल या जूते जरूर कैरी करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP