herzindagi
how to plan budget honeymoon trip under

मात्र 30 हजार में पूरा हो जाएगा हनीमून ट्रिप, बस फॉलो करें ये 5 बजट टिप्स

अगर कम बजट में हनीमून ट्रिप प्लान करना है, तो आपको शॉपिंग पर खर्चा करने से बचना चाहिए। कोशिश करें की आप जरूरी चीजें अपने साथ लेकर चलें।   
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 18:42 IST

कम बजट में हनीमून डेस्टिनेशन ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि आप अच्छे नजारे के साथ-साथ अच्छा होटल भी चाहते हैं। लोग ऐसी जगहों पर हनीमून मनाना पसंद करते हैं, जहां घूमने के लिए कई विकल्प हों।

अगर आपका बजट 30 हजार रुपये है और इतने में आप हनीमून मनाकर वापस आना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल आपके काम का है। हम आपको भारत के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप कम बजट में घूमकर वापस आ जाएंगे। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। 

इन टिप्स को करें फॉलो

how to plan budget honeymoon trip

  • अगर आप हनीमून ट्रिप कम बजट में प्लान कर रहे हैं, तो ट्रेन से यात्रा करें। ट्रेन के स्लीपर कोच में आपको 500 से 600 रुपये की टिकट भारत के किसी भी कोने में जाने के लिए आसानी से मिल जाएगी। 
  • इसके बाद होटल का चुनाव करते हुए आप GST का ध्यान रखें। साथ ही, आप होटल ऑनलाइन ही बुक करें। इस तरह आप सस्ते में अपने हिसाब से कम बजट का होटल बुक कर सकते हैं। आपको 1000 रुपये में आसानी से ऑनलाइन होटल मिल जाएंगे। (यहां बन रहा है भारत का सबसे लंबा रोपवे)
  • स्ट्रीट फूड न खाएं- अगर आप स्ट्रीट फूड खाते हैं, तो आपका पेट जल्दी भर जाएगा, लेकिन इससे आपको समय-समय पर भूख लगती रहेगी। क्योंकि आप घूमने गए हैं, तो आपको अच्छा खाना लेना चाहिए। 
  • प्राइवेट कैब बुक करने से बचें- अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि स्कूटी रेंट पर लेकर घूमे। क्योंकि यह एक दिन के लिए आपको 800 से 1000 रुपये में मिल जाएगी। आप पूरा शहर मात्र 4000 रुपये में स्कूटी पर घूम लेंगे। इतना खर्चा तब आएगा जब आप कहीं 4 दिन रुकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Gyrocopter in Haridwar: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरिद्वार में पहली बार कर सकेंगे जायरोकॉप्टर एयर सफारी, जानें टिकट से लेकर सब कुछ

30 हजार में इन जगहों पर बनाएं हनीमून ट्रिप प्लान

राजस्थान

how to plan budget honeymoon trip under  rupees rajasthan

अगर एक जगह पर पहाड़, झरने, झील, बड़े-बड़े महल, रंग-बिरंगे घर और हाथी- ऊंट की सवारी करनी है, तो राजस्थान से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती। साथ ही, यहां एक ऐसी जगह भी है जहां आप बर्फ जैसा नजारा भी देख सकते हैं। यानी हिमाचल और उत्तराखंड जैसे नजारे के साथ आपको राजस्थान में बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

यहां आप अपने पार्टनर के साथ पहाड़ों पर स्कूटी चलाने का मजा तो लेंगे ही साथ में बड़े-बड़े किले भी आपका मन मोह लेंगे। 500 से 600 रुपये में आप हाथी की सवारी कर पाएंगे और आपको यहां सफारी का भी मौका मिलेगा। राजस्थान में अगर आप बर्फबारी जैसा नजारा देखना चाहते हैं, तो किशनगढ़ जा सकते हैं। इसके अलावा आप जयपुर और उदयपुर मात्र 30,000 रुपये में घूम सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- अयोध्या एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन, जानें किन शहरों से मिलेगी सीधी फ्लाइट

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर  

how to plan budget honeymoon trip   rupees

अगर ठंड के मौसम में स्नोफॉल देखना चाहते हैं, तो आपको इन जगहों पर हनीमून पर जाने का प्लान बनाना चाहिए। शिमला और मनाली ऐसी जगहें हैं जहां आप जनवरी के महीने में बर्फ का मजा ले सकते हैं। (यह है दुनिया के सबसे खतरनाक टूरिस्ट प्लेस)

महाराष्ट्र में इन जगहों पर हनीमून ट्रिप प्लान करें

best places to khandala travel

अजंता और एलोरा गुफाएं , पंचगनी, पश्चिमी घाट पर बसा एक पहाड़ी शहर महाबलेश्वर और लोनावाला जैसी जगहों पर आप 30 हजार रुपये में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik, Insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।