धनौल्टी के Eco Park में मिलेगा कम बजट में कई एक्टिविटी करने का मौका, जानें लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस तक सब कुछ

अगर आप धनौल्टी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि यह जगह उन लोगों को पसंद आती है, जो शांति और सुकून चाहते हैं।
dhanaulti eco park entry ticket price activities cost and location

धनौल्टी, उत्तराखंड में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां का नजारा शांत और सुकून वाला है। इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती। सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग बर्फ वाली जगहों पर घूमने जाना पसंद करते हैं, इसलिए यह लोकेशन लोगों की नजरों से छुप जाती है। हालांकि, जनवरी के महीने में धनौल्टी में भी हल्की बर्फ पड़ती है। लेकिन, फरवरी में आपको यहां बर्फ नहीं मिलेगी। धनौल्टी में अगर आप आप कुछ रोमांचक करना चाहते हैं, जैसे किसी एक्टिविटी का मजा लेना चाहते हैं, तो इको पार्क घूमने का प्लान बना सकते हैं। इको पार्क का टिकट और यहां होने वाली एक्टिविटी ज्यादा महंगी नहीं है। इसलिए, आपके ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इको पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

धनोल्टी में घूमने के लिए अच्छी जगह

eco

  • धनोल्टी में इको पार्क में एंट्री प्राइस प्रति व्यक्ति 50 रुपये है। बच्चों के लिए टिकट प्राइस 30 रुपये है। इसलिए, यहां घूमना आपको महंगा नहीं पड़ेगा।
  • इको पार्क का टाइम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है। आप इस बीच यहां कभी भी जा सकते हैं। यह हरे-भरे विशाल पेड़ों से घिरी हुई जगह है, जहां बैठने के लिए टेबल और झूले भी हैं।
  • 13 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला इको पार्क अंबर और धारा में विभाजित हैं। ये एक-दूसरे से 200 मीटर की दूरी पर स्थित हैं।
  • यह जगह बच्चों के साथ-साथ बड़े लोगों को भी पसंद आती है, क्योंकि यहां पर तरह-तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है। स्काई वॉकिंग का टिकट प्राइस मात्र 100 रुपये है। इसके अलावा, रॉक क्लाइबिंग और रोप क्रॉसिंग जैसी एक्टिविटी भी करवाई जाती है। यह मसूरी के पास घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है।यहमसूरी के पास घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
park
  • लोग यहां बैलून शूट गेम भी खेलना पसंद करते हैं, क्योंकि 5 बैलून फोड़ने के 50 रुपये लिए जाते हैं।
  • पार्क के बाहर पार्किंग की सुविधा है, जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे। 2 पहिया वाहनों का टिकट प्राइस 10 रुपये है। कार पार्किंग के लिए 20 रुपये देने होंगे।
  • पार्क के बाहर खाने-पीने की चीजें मिलती हैं। आप बाहर से सामान खरीदकर पार्क में ले जा सकते हैं और पिकनिक प्लान कर सकते हैं।
  • इस पार्क में घूमने के लिए आपको 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है, क्योंकि यह काफी बड़ा है। पार्क में कई एक्टिविटी कर सकते हैं, इसलिए समय का पता नहीं चल पाता। यह परिवार के साथ पहाड़ों पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
  • इसे भी पढ़ें- मसूरी में घूमने के लिए नई जगह ढूंढ रहे हैं, तो ये 3 जगह आएगी पसंद।यह परिवार के साथ पहाड़ों पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP