herzindagi
uttarakhand zipline ticket price location time and all details

उत्तराखंड में Zipline के लिए प्रति व्यक्ति कितना है टिकट प्राइस? जानें लोकेशन से लेकर टाइम तक सब कुछ

उत्तराखंड की खासियत यह है कि यहां हर तरह के ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ खास है। ऊंचे पहाड़, ठंडी हवाएं और बर्फ से ढके रास्ते हर ट्रैवलर को कुछ नया करने के लिए उत्साहित करते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-09, 13:01 IST

उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे लोग, इस समय एडवेंचर प्लेसिस के बारे में सर्च कर रहे हैं। सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और पहाड़ों पर एडवेंचर एक्टिविटी करे का मजा ही अलग होता है। यही वजह है कि नवंबर से लेकर मार्च तक का समय उन लोगों के लिए बेहद खास होता है जो एडवेंचर ट्रिप्स, ट्रेकिंग या नेचर एक्सप्लोर के लिए निकलते हैं। अगर आप उत्तराखंड में जिप लाइन के बारे में सर्च कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ अच्छी जिप लाइन वाली जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे। यहां प्राइस क्या है और परिवार के साथ एक्टिविटी करने पर कुल कितना खर्च आ सकता है, इसके बारे में भी आप जान पाएंगी।

शिवपुरी में कहां कर सकती हैं जिप लाइन?

आप हरिद्वार-बद्रीनाथ राजमार्ग शिवपुरी पुल पार करने के बाद 500 मीटर वाली जिप लाइन कर सकती हैं। जिप लाइनिंग के लिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सतर्क रहना होगा। इसमें पूरे शरीर पर नियंत्रण की आवश्यकता होती है। हाथ-आंख-पैर का अच्छा समन्वय जरूरी है।

  • वजन- लगभग 100 किलो होना चाहिए।
  • उम्र- 10 साल से ऊपर के लोग ही कर सकते हैं।
  • हाइट- 4 फीट 7 इंच/ 1.4 मीटर से अधिक।
  • प्राइस- प्रति व्यक्ति 1500 से 1800 रुपये है।

uttarakhand zipline ticket price location time and all detailss

 

इसे भी पढे़ं- Fun Activities Places: शादी के बाद कहीं गुम हो गया है रिश्ते में रोमांच, तो ट्रैवल के लिए चुनें ये 3 लोकेशन

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में कर सकती हैं जिप लाइन

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में आप जिप लाइन का मजा उठा सकती हैं। यहां आपको केवल एक नहीं बल्कि कई तरह की एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा। परिवार के साथ जाने के लिए यह बेस्ट जगह है।एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए कहां जाएं सोच रहे हैं, तो आपको यह जगह मिस नहीं करनी चाहिए।

  • जिप लाइन प्राइस- यहां 400 रुपये प्रति व्यक्ति आपको खर्च करना होगा।

uttarakhand zipline ticket price location time and all detailssdv

इसे भी पढ़ें- कर्नाटक में ट्रेकिंग करने के लिए इन जगहों को करें एक्सप्लोर

धनौल्टी एडवेंचर पार्क

मसूरी के पास स्थित धनौल्टी एडवेंचर पार्क में भी आप तरह-तरह की एक्टिविटी कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि पार्क में एंट्री का टिकट प्राइस भी काफी कम है, इसलिए आपको यात्रा के दौरान परेशानी नहीं होने वाली। आप अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ यहां जिप लाइन का मजा उठा सकती हैं। यहां आप  हॉट एयर बैलून राइड का मजा भी उठा पाएंगी। 

  • टिकट प्राइस- प्रति व्यक्ति 500 रुपये है।

इन जगहों के अलावा आप मसूरी और ऋषिकेश में भी जिप लाइन का मजा उठा सकती हैं। यहां घूमना-फिरना सस्ता है, इसलिए आप जिप लाइन पर पैसे खर्च कर पाएंगी। यहां होटल्स भी सस्ते हैं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।