
14 नवंबर यानी आज बाल दिवस के साथ-साथ बिहार में मतगणना का भी दिन है। इसलिए आज का दिन हर किसी के लिए खास है। हालांकि, इसके साथ-साथ लोग जानना चाह रहे हैं कि आज क्या बंद रहने वाला है। जिन स्कूलों की आज छुट्टी हैं, उनके पास 3 दिनों का समय है घूमने के लिए। क्योंकि, चिल्डेन्स डे इस बार, शुक्रवार के जिन पड़ रहा है। अगर आप भी जानना चाहती हैं कि 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के दिन क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा, तो यह आर्टकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 14 नवंबर हॉलिडे लिस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप कोई बैंक का काम करवाना चाहती हैं, तो आज ही करवा लें, वरना इसके बाद आपको सोमवार को ही काम करवाने का मौका मिलेगा।
2025 में RBI द्वारा जारी किए गए हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार आज 14 नवंबर को कहीं छुट्टी नहीं दी गई है, लेकिन आज बिहार इलेक्शन का मतगणना का दिन है, तो हो सकता है कि यहां बैंक बंद हो। बैंक बिहार में पूरी तरह से हर जगह बंद नहीं होंगे, कुछ जगहों पर ही ऐसा होगा। इसलिए, अगर अगर आप बैंक के काम के चलते बाहर जा रही हैं, तो जानकारी लेकर ही चलें।

ग्रैप 3 के चलते दिल्ली में कक्षा 5वीं तक स्कूल बंद करने या हाइब्रिड मॉडल में चलाने का ऐलान किया गया है। इस चलते कई स्कूलों में 14 नवंबर को बच्चे स्कूल में नहीं जाएंगे। अगर आप दिल्ली की हवा से परेशान हैं और बच्चों के साथ बाल दिवस मनाना चाहती हैं, तो शहर से बाहर कहीं 3 दिनों का ट्रिप प्लान कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- November Holiday Calendar 2025: नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक? यहां जानें छुट्टियों की तारीख
बिहार में स्कूल-कॉलेज 14 नवंबर को बंद रहे वाले हैं। दरअसल, 14 नवंबर को मतगणना होने वाली है। इसलिए, इस दिन यहां स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान किया गया है। ऐसे में चुनाव के साथ-साथ आपके पास 3 दिनों की छुट्टियां हैं, जिसमें आप अपने पूरे परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकती हैं।
हैदराबाद में होने वाले उपचुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को आने वाला है, इसलिए प्रदेश में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी गई है। इस दिन कई स्कूल खुले भी रह सकते हैं। हालांकि, जिन स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है, उनके पास 3 दिन का समय है, वह कहीं घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Bank Account For Minors: अब 10 साल के बच्चे भी चला सकते हैं अपना बैंक अकाउंट, क्या पैरेंट्स कर पाएंगे एक्सेस?
मातृ पितृ वंदना योजना के तरत राज्य कर्मचारियों 14 और 15 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। यह एक सरकारी योजना है। हालांकि, बैंक बंद करने या स्कूल बंद करने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।