herzindagi
december ott releases emily in paris season 5

माय सीक्रेट सैंटा, एमिली इन पेरिस सीजन 5! दिसंबर में Netflix पर रिलीज हो रही हैं ट्रेंडिंग फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

दिसंबर के महीने को खास बनाना चाहती हैं और अपने होलीडेज को इंजॉय करना चाहती हैं तो इस महीने कई सारी मूवीस और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में जानते हैं उनके बारे में..
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 23:00 IST

दिसंबर का महीना साल का अंतिम महीना होता है। ऐसे में यह महीना मनोरंजन जगत के लिए बेहद ही खास है। इस महीने हॉलिडे और फेस्टिवल का बेहद महत्व रहता है। क्रिसमिस न्यू ईयर, ये दोनों ही महत्वपूर्ण फेस्टिवल्स में से हैं। ऐसे में हॉलीडेज को लेकर लोग कई प्लांस बनाते हैं, लेकिन यदि आपके अभी तक कोई भी प्लांस नहीं बने हैं तो आपको बता दें कि यह महीना कई सारी मूवीस और सीरीज को लेकर आने वाला है। जिसे आप अपने परिवार वालों के साथ में होलीडेज पर देख सकती हैं। ऐसे में उनके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि दिसंबर के महीने में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। पढ़ते हैं आगे...

दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज

बता दें कि 1 दिसंबर को ऑल द एम्प्टी रूम्स, एनीथिंग एल्स, बियोवुल्फ सीजन 1, बिग मामाज हाउस, ब्राइटबर्न, कोमेलन लेन, चीपर बाय द डजन, चीपर बाय द डजन 2, ग्रांटचेस्टर सीजन, हॉलिडे इन सांता, जॉय फॉर क्रिसमस, लव इज ब्लाइंड: इटली सीजन 1, मनी मॉन्स्टर, ओवरकमर, पॉल, एपोस्टल ऑफ़ क्राइस्ट, प्लेइंग ग्रेसी डार्लिंग सीजन 1, रियो, रियो 2, सीव टॉर्न, ट्रोल 2, विक्टोरिया, वॉर रूम रिलीज होने वाली हैं।

emily in paris

वहीं, 2 और दिसंबर को ऐनी राइस की मेफेयर विचेज सीजन 2, मैट राइफ: अनरैप्ड — क्रिसमस क्राउड वर्क स्पेशल, माय सीक्रेट सैंटा, द नॉर्थमैन, विद लव, मेघन: हॉलिडे सेलिब्रेशन रिलीज होगी।

4 और 5 दिसंबर को फ्यूग स्टेट 1986 सीजन 1, आई विश यू हेड टोल्ड मी, लाली: टाइम टू स्टेप अप, द एबंडन्स सीजन 1, द बिलीवर्स सीजन 2, क्रिसमस जैसा बहुत कुछ, लव एंड वाइन, मीन गर्ल्स, एमवीपी, मैनहट्टन पर कब्जा सीजन 2, सिसिलिया, एक्सप्रेस सीजन 1, द न्यू यॉर्कर एट 100, द नाइट माई डैड सेव्ड क्रिसमस 2, द प्राइस ऑफ कन्फ़शन सीजन 1, बेबीलोन, कास्ट अवे, चर्च पीपल भी देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - ऑनलाइन शॉपिंग की गत्तों वाली पैकेजिंग को फेंकें नहीं, इन 5 तरीकों से बनाएं काम की चीज; मम्‍मी भी हो जाएंगी खुश

9, 10, 11, 12 दिसंबर को बैडली इन लव सीजन 1, ब्लड कोस्ट सीजन 2, मसाका किड्स, ए रिदम विदिन, रिकॉर्ड ऑफ राग्नारोक सीजन 3, द एक्सीडेंट सीजन 2, हैड आई नॉट सीन द सन पार्ट 2, लॉस्ट इन द स्पॉटलाइट, मैन वर्सेस बेबी सीजन 1, द फेकनैपिंग, टॉम्ब रेडर: द लीजेंड ऑफ लारा क्रॉफ्ट सीजन 2, ट्रू ब्यूटी सीजन 1, सिटी ऑफ शैडोज सीजन 1, होम फॉर क्रिसमस सीजन 3, द अमेजिंग डिजिटल सर्कस सीजन 1, वेक अप डेड मैन: अ नाइव्स आउट मिस्ट्री है।

the price of confession

15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अन्य मूवीज जैसे- वन पीस, द क्रिएचर केसेस, एमिली इन पेरिस सीजन 5, 10डांस, द ग्रेट फ्लड, सिसिली एक्सप्रेस, गुडबाय जून, स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 सेकंड वॉल्यूम, क्रिसमस गेम डे: एनएफएल लाइव गेम्स, कवर-अप, स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 फाइनल एपिसोड आदि।

इसे भी पढ़ें -किचन में प्याज-लहसुन का तड़का लगाने पर फैल जाती है स्मेल? इन ट्रिक्स से महकेगा पूरा घर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।