Coorg की सुंदर वादियों में कम बजट में घूमना चाहते हैं, तो इस टूर पैकेज को एक बार देख लें

IRCTC के टूर पैकेज में यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पहले ही तय होती है। अगर आप टिकट बुक करने जा रहे हैं, तो पहले पैकेज फीस देख लें। अगर आपको 4 से 5 दिनों की यात्रा का खर्च ज्यादा या कम लगता है, तो उस हिसाब से ही टिकट बुक करें।
coorg tour packages in irctc know budget date all details

कूर्ग की सुंदरता भारत के छिपे हुए स्वर्ग की तरह है। यहां आपको हर मौसम सुहावना और खूबसूरत लगेगा। इस जगह पर जाने के लिए आपको किसी मौसम का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आपको सर्दियों का मौसम पसंद है, तो यह जगह आपके ट्रिप में चार चांद लगा देगी। इस खूबसूरत जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि सर्दियों में आपको यहां बिलकुल फिल्मों जैसा अहसास होगा।

चारों तरफ हरे-भरे पेड़ और बादलों की तरफ आंखों के सामने से गुजरती धुंध वाकई आपको यहां बार-बार आने के लिए मजबूर कर देगी। अगर आप आज से पहले कभी कुर्ग नहीं गए हैं, तो एक बार यह टूर पैकेज देख लें। भारतीय रेलवे के इस टूर पैकेज से आपको यात्रा करना पसंद आएगा।

कूर्ग टूर पैकेज

coorg tour packages in irctc know budget date all details

  • इस पैकेज की शुरुआत नवंबर में हो रही है। इसलिए आप नवंबर महीने में कभी भी पैकेज टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम DELIGHTFUL MYSORE COORG EX CHANDIGARH है। अगर आपको पैकेज खोजने में परेशानी हो रही है, तो आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • इसमें आपको बैंगलोर, मैसूर और कूर्ग घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज फीस

coorg tour packages in irctc know budget date all detail

  • पैकेज में फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस के अंदर ही फ्लाइट से आने जाने की टिकट का खर्च, होटल का खर्च और घूमने का खर्च शामिल है।
  • अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो पैकेज फीस 42100 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 35410 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 34470 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज फीस में मिलने वाली सुविधाएं

coorg tour package in irctc know budget date all details

  • एसी वाहन द्वारा शहर में घुमाया जाएगा।
  • रात्रि विश्राम के लिए मानक एसी कमरे। (हिल स्टेशनों में नॉन एसी कमरे)
  • नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा। दोपहर के भोजन के लिए अलग से पैसे देने होंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP