चंडीगढ़ से श्रीनगर का सफर हो जाएगा और भी आसान, IRCTC के इस पैकेज में मिल रहा है अच्छा ऑफर

जम्मू-कश्मीर पहली बार जा रहे लोगों को ट्रिप प्लान करने में परेशानी हो सकती है, क्योंकि उन्हें घूमने-फिरने की सारी तैयारियां खुद ही करनी पड़ेगी। ऐसे लोग टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना सकते हैं।
chandigarh to srinagar irctc tour package budget date all details

साल 2025 में जम्मु-कश्मीर की यात्रा को आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही, में कटरा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत का सफल ट्रायल पूरा हुआ। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में जेड-मोर सुरंग का भी उद्घाटन जनवरी में किया गया। सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के बाद कम घंटों में आप लंबा सफर तय कर सकते हैं। इन सुविधाओं के साथ-साथ भारतीय रेलवे भी समय-समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज लेकर आता है। इन टूर पैकेज से आप बिना किसी परेशानी के कश्मीर की सुंदर वादियों का नजारा देख सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कश्मीर टूर पैकेज

chandigarh to srinagar irctc tour package budget date all detail

  • इस पैकेज से चंडीगढ़ में रहने वाले लोग यात्रा कर सकते हैं।
  • पैकेज की शुरुआत फ्लाइट से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • इस पैकेज में आपको गुलमर्ग/पहलगाम/सोनमर्ग/श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज आने-जाने की फ्लाइट टिकट मिल रही है।

पैकेज फीस

chandigarh to srinagar irctc tour package budget date all details1

  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 26,100 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 24,200 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 23,600 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 19,800 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंगकर सकते हैं।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • इंडिगो फ्लाइट से यात्रा करने का मौका।
  • शेयरिंग के आधार पर टेम्पो ट्रैवलर में कश्मीर में घुमाया जाएगा।
  • होटल में रहने का मौका मिलेगा।
  • श्रीनगर में एक रात हाउस बोट में भी रह पाएंगे।
  • 5 दिन नाश्ता और 5 दिन रात में भोजन मिलेगा।

पैकेज फीस में शामिल नहीं होंगी ये सुविधाएं

chandigarh to srinagar irctc tour package budget date all details2

  • गाइड सेवा नहीं मिलेगी।
  • दौरे के दौरान गाइड सेवाएं।
  • चंडीगढ़ में हवाई अड्डा तक जाने के लिए कैब सुविधा नहीं मिलेगी। कश्मीर में एयरपोर्ट तक जाने के लिए वाहन मिलेगा।
  • दोपहर का भोजन नहीं मिलेगा और फ्लाइट में भी खाना नहीं मिलेगा
  • होटल में कोई भी पर्सनल सुविधा लेने पर अलग से पैसे देने होंगे।
  • किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर एंट्री फीस लगती है, तो अलग से पैसे देने होंगे।
  • कैमरा शुल्क या किसी भी तरह का जार्च देना होगा, तो आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik,irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP