अक्सर माता-पिता बच्चों से समय-समय पर ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन के लिए जाने की बात कहते हैं। लेकिन बच्चों को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाती और घर के कामकाज की वजह से वह उनके साथ नहीं जा पाते। ऐसे में माता-पिता का दर्शन करने का सपना अधूरा ही रह जाता है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय रेलवे धार्मिक टूर पैकेज भी लेकर आता है।
इस टूर पैकेज में भारतीय रेलवे ट्रेन से होटल तक यात्रियों को लेकर जाने, इसके बाद उन्हें होटल से मंदिर दर्शन के लिए लेकर जाने और दर्शन के बाद वापस होटल लेकर जाने के लिए बस और कैब सुविधा देता है। इसके साथ ही कई टूर पैकेज में तीनों टाइम खाने की भी सुविधा मिलती है, इसलिए आपको उनके खाने-पीने की भी चिंता नहीं करनी पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फरवरी में शुरू होने जा रहे, धार्मिक टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
माता-पिता को भेजे तिरुपति बालाजी के दर्शन करने
- इस पैकेज की शुरुआत 26 जनवरी से हो जाएगी। इसके बाद आप हर वीकेंड इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
- रांची से लोग इस टूर पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 35300 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 22200 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19250 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 12150 रुपये है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
दक्षिण भारत टेम्पल टूर पैकेज
- पैकेज में आपको कन्याकुमारी/मदुरै/रामेश्वरम/त्रिची/त्रिवेंद्रम के मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा।
- इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से 1 फरवरी से हो जाएगी। इस पैकेज से एक ही बार यात्रा कर पाएंगे।
- पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
- फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 47500 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 35750 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 34000 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 30500 रुपये है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
नासिक और शिरडी कर आएं दर्शन
- इस पैकेज की शुरुआत 24 जनवरी से हो जाएगी। इसके बाद आप हर शुक्रवार इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
- पैकेज के लिए टिकट बसर/हैदराबाद/कामारेड्डी/निज़ामाबाद/सिकंदराबाद से बुक कर सकते हैं।
- पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
- ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 8840 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 7470 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 7450 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 7350 रुपये है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों