चंडीगढ़ से राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान? तो IRCTC के इस टूर पैकेज में मिल रहा है अच्छा ऑफर

चंडीगढ़ के राजस्थान में कैंपिंग, सफारी और लोक संगीत का आनंद लेने का भी मौका मिलेगा। जब आप देर रात तक आग के सामने बैठकर लोक नृत्य और संगीत का आनंद लेंगे, तो इससे अच्छा और क्या होगा।
chandigarh to rajasthan irctc 7 days tour package budget

राजस्थान अपने ऐतिहासिक धरोहर, राजसी किलों, खूबसूरत महलों और रंगीन संस्कृति के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। चंडीगढ़ के लोगों को यहां घूमना अच्छा लगेगा, क्योंकि जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और चित्तौड़गढ़ जैसे शहरों में भव्य किलों और महलों को देखने का मौका मिलेगा। अगर आप पहली बार राजस्थान जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। भारतीय रेलवे यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए इस तरह के पैकेज लेकर आता है, जिसमें उन्हें अपने यात्रा से जुड़ी कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती। इस पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है। इसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।

राजस्थान टूर पैकेज में कहां घूम पाएंगे आप?

666

(image credit- irctc official website)

  • भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर पहले ही बताया गया है कि यह पैकेज हर शुक्रवार के लिए है। आप किसी भी शुक्रवार के दिन टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको अजमेर/बीकानेर/जैसलमेर/जोधपुर/जयपुर घुमाया जाएगा।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं आप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज में आपको ट्रेन और कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में आपको 3AC कोच और स्लीपर कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

पैकेज फीस

chandigarh to rajasthan irctc 7 days tour package budget1

  • पैकेज फीस- 3AC कोच में अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 35,260 रुपये है।
  • स्लीपर कोच में अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 31,740 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ 3AC कोच में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25,490 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ स्लीपर कोच में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 21,975 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ 3AC कोच में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 24,125 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ स्लीपर कोच में यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 20,610 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 22,445 रुपये है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

chandigarh to rajasthan irctc 7 days tour package budget2

  • ट्रेन में आने जाने की टिकट का खर्च
  • कैब से घूमने की सुविधा
  • होटलों में 5 रात रुकने की सुविधा
  • इस पैकेज में 6 दिन नाश्ता मिलेगा, लेकिन रात के खाने और दोपहर के भोजन के लिए आपको खर्च करना होगा।
  • IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुककर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP