केरल का नाम सुनते ही दिमाग में बीचेस से लेकर हाउसबोट आदि की तस्वीर उभरने लगती है। यहां पर आने वाले पर्यटक प्रकृति की खूबसूरती को निहारने से लेकर सी-फूड्स आदि को खाना काफी पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप यहां पर हैं तो ऐसे में आप एक बेहतरीन जगह पर रुकने की प्लानिंग कर सकते हैं। जी हां, केरल में कई बेहतरीन रिसोर्ट हैं, जहां पर आप एक बेहतरीन स्टे का लुत्फ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपनी पॉकेट को ध्यान में रखते हुए बजट में ही रिसोर्ट चुन सकते हैं। इसके अलावा, आपको कुछ बेहद ही लक्जरिश रिसोर्ट भी मिलेंगे, जो थोड़े महंगे अवश्य हैं, लेकिन आपके स्टे एक्सपीरियंस को नेक्सट लेवल पर लेकर जाते हैं।
केरल में मौजूद ये खूबसूरत रिसोर्ट ना अपने शांत माहौल के कारण आपको शांति के साथ-साथ प्रकृति के करीब होने का अहसास करवाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको केरल में मौजूद कुछ बेहतरीन रिसोर्ट के बारे में बता रहे हैं-
जब केरल के शानदार रिसोर्ट की बात हो तो उसमें मरारी बीच रिसोर्ट का नाम अवश्य लिया जाता है। यह मरारीकुलम में स्थित है और ताड़ के पेड़ों के बीच स्थित इस रिसोर्ट की खूबसूरती बस देखते ही बनती है। यह एक इको-फ्रेंडली रिसोर्ट है, जो शहर की हलचल से दूर यहां पर आपको शांति का अनुभव होता है। यह एक बेहद ही स्पेशियस रिसोर्ट है, जिसमें आपको रहना यकीनन काफी पसंद आएगा। उनके विला से लेकर सेमी-आउटडोर बाथरूम आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस करवाते हैं।
इसे भी पढ़ें : भारत में मौजूद वो आइलैंड्स जहां जाने को तरसते हैं लोग
यह रिसोर्ट कोल्लम में स्थित है और यहां पर आपका ट्रेडिशनल आर्किटेक्चर के साथ मॉडर्न कंफर्ट मिलेगा। इसलिए, जब आप यहां पर रुकते हैं तो ऐसे में आपको एक अलग ही अहसास होता है। यहां पर रुकने के साथ-साथ आप रिजुविनेटिंग स्पा भी करवा सकते हैं। साथ ही साथ, यहां पर आप बैकवाटर के शानदार नजारों को भी देख सकते हैं।
यह रिसोर्ट कुमारकोम में स्थित है और इसे एक लक्जरिश रिसोर्ट के रूप में जाना जाता है। इस रिसोर्ट की खासियत यह है कि यहां पर आपको ट्रेडिशनल केरल स्टाइल विला और कॉटेज मिलते हैं। इसलिए, जब आप यहां पर स्टे करते हैं तो इससे आप खुद को केरल से अधिक जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। यह रिसोर्ट केरल से आपको अधिक बेहतर रूबरू करवाता है।
अगर आप केरल में एक लक्जरी रिसोर्ट का अनुभव बजट में रहकर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कायलोरम हेरिटेज लेक रिसोर्ट में ठहरने का मन बना सकते हैं। यह रिसोर्ट पुन्नमदा झील के ठीक किनारे स्थित है। रिसोर्ट के कमरों में लकड़ी की सजावट की गई है, जो इसे एक लक्जरी फील देते हैं। इस रिसोर्ट में आप ओपन रीडिंग और प्ले एरिया में एक अलग एक्सपीरियंस कर सकते हैं। साथ ही साथ, इस रिसोर्ट में कॉन्टिनेंटल और केरल डिशेज का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : केरल के इन 4 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं
मुन्नार शहर के बीच स्थित यह रिसोर्ट बेहद ही स्टनिंग व्यू प्रदान करता है। पार्टनर से लेकर फैमिली व फ्रेंड्स के साथ स्टे करने के लिए यह एक बजट फ्रेंडली और बेहतरीन जगह है। यहां पर एक दिन रूकने के लिए आपको 3000 से लेकर 6000 के बीच खर्च करना पड़ सकता है। वेस्टवुड रिवरसाइड गार्डन रिसोर्ट उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो केरल में अपने एक्सपीरियंस के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं। लेकिन बजट से बाहर भी नहीं जाना चाहते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।