herzindagi
famous romantic places in noida must visit in rainy season

नोएडा के इस सुहाने मौसम में पार्टनर के साथ यहां जाए, यादगार हो जाएगा दिन

कपल्स अपने पार्टनर के साथ नोएडा में घूमने के लिए रोमांटिक जगहों की तलाश कर रहे हैं। ऐसी जगहें, जहां चहल-पहल अच्छी हो और कपल्स ज्यादा हो। क्योंकि, ऐसी जगहों पर फिर कोई घूमने वाला नहीं होता।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 16:33 IST

नोएडा में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना है। बारिश की वजह से उमस और गर्मी से राहत मिली है, इसलिए लोग इस सुहावने मौसम में कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। कपल्स के लिए बारिश का मौसम रोमांटिक अनुभव देता है। वह इस मौसम में कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। अगर आपने ऑफिस से छुट्टी ली है और आप बारिश में कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा की रोमांटिक जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इन जगहों पर आप बिना किसी झिझक के अपने पार्टनर के साथ वक्त बिता सकती हैं, क्योंकि यहां आपको एक साथ कई कपल्स देखने को मिलेंगे।

स्ट्रीट 76

  • नोएडा में रहकर भी अगर आप स्ट्रीट 76 नहीं गई हैं, तो आपको अफसोस होने वाला है। क्योंकि, यह नोएडा में कपल्स की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह में से एक है।
  • कब जाएं- अगर आप यहां जाने का प्लान बना रही हैं, तो कोशिश करें कि शाम 6 बजे के बाद जाएं। शाम 6 बजे के बाद यहां सभी दुकानें खुल जाती हैं और चहल-पहल अच्छी होती है।
  • दोपहर में यहां ज्यादा दुकानें बंद रहती हैं और भीड़ भी ज्यादा नहीं होती, इसलिए दोपहर में आपको यहां अच्छी वाइब नहीं आएगी।
  • आस-पास घूमने की जगह- सबसे खास बात यह है कि यह जगह वेद वन पार्क के पास है। इसलिए, आप स्ट्रीट 76
  • घूमने के साथ-साथ वेद वन पार्क में भी समय बिता सकती हैं।
  • वेद वन पार्क एक खूबसूरत और विशाल पार्क है, जहां आप शाम के समय वॉटर शो भी देख पाएंगी।

famous romantic places in noida must visit in rainy season

एडवांट नेविस बिजनेस पार्क

  • एडवांट नेविस बिजनेस पार्क भी कपल्स के लिए अच्छी जगह है। यहां पब से लेकर अच्छे-अच्छे खाने के रेस्टोरेंट। फोटो करवाने के लिए अच्छे स्पॉट है, जहां लोग सेल्फी लेते हैं। यहनोएडा में वीकेंड पर घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
  • कब जाएं- शाम के समय यहां की वाइब अच्छी होती है, इसलिए शाम के समय जाना आपको पसंद आएगा।
  • खासियत- यहां पानी के फव्वारे भी लगे हैं, जो लोगों को आकर्षित करते हैं।
  • बैठने के लिए भी अच्छा स्पेस है। जहां आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- नोएडा वाले जंगल सफारी का लेना चाहते हैं मजा, तो इन जगहों पर मनाएं अपना एडवेंचर ट्रिप

 

famous romantic places in noida must visit in rainy seasons

ओखला बर्ड सैंक्चुअरी

  • ओखला बर्ड सैंक्चुअरी भी बारिश के मौसम में कपल्स के घूमने के लिए अच्छी जगह है।
  • हरे-भरे वातावरण वाली यह जगह आपको इसलिए खास लगेगी, क्योंकि बारिश के बाद यहां की हवा ठंडी रहती है। पेड़ -पौधों और पक्षियों की चहचहाहट आपको सुकून देगी।
  • कब जाएं- ध्यान रखें कि आप शाम 4 बजे से पहले यहां घूम लें, क्योंकि 5:30 तक यह बंद हो जाता है। नोएडा में पार्टनर के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।

इसे भी पढ़ें- नोएडा सेक्टर 16 के पास स्थित हैं ये अच्छी जगहें, पार्टनर के साथ घूमने जा सकती हैं आप

 

famous romantic places in noida must visit in rainy seasonsss

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।