Queen जैसी लग्‍जरी लाइफ जीने के लिए एक बार जरूर वि‍जिट करें Rajasthan के ये Palaces

आज हम बात करेंगे राजस्‍थान में मौजूद कुछ ऐसे palaces और किलों के बारें में जहां रह कर महिलाएं खुद को queen जैसा महसूस कर सकती हैं।

  • Travel Talk
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-01-19, 20:13 IST
gadi sagar temple big

फिल्‍म Padmavat को लेकर चल रही कॉन्‍ट्रोवर्सी ने भले ही फिल्‍मी गलियारों में हलचल मचा रखी हो मगर इस विवाद से Rajasthan टूरिजम को काफी profit मिला है। दिल्‍ली के ट्रेवल सर्विस प्रोवाइडर स्‍वान टूर्स के डिरेक्‍टर गौरव चावला भी इस बात को accept करते हैं: वह कहते हैं, Rajasthan, ट्रवलर्स की फेवरेट लिस्‍ट में पहले ही टॉप पर था। पहले जहां 50% बुकिंग्‍स दूसरी ट्रेवल डेस्टिनेशन की होती थीं वहीं 50 % लोग राजस्‍थान जाना पसंद करते थे। ज्‍यादातर लोग जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेल और माउंटआबू जाना पसंद करते थे, मगर इस कॉन्‍ट्रोवर्सी के राजस्‍थान जाने वाले लोगों का परसेंटेज बढ़ कर 70 % हो गया है। सबसे ज्‍यादा लोग chittorgarh को लेकर क्रेजी हैं, मगर चित्‍तौड़ के साथ ही लोगों में Rajasthan की दूसरी हिस्टॉरिकल palaces घूमने का भी क्रेज है।

घूमने के साथ ही लोग इन जगहों पर स्‍टे करने के लिए भी हिस्‍टॉरिकल जगह ही तलाश रहे हैं। गौरव बताते हैं, जगह की हिस्‍ट्री को करीब से फील करने के लिए लोग लग्‍जरी होटल्‍स में स्‍टे करना ज्‍यादा प्रिफर कर रहे हैं, जहां कभी राजपूतों का बसेरा था। फिल्‍म Padmavat के ट्रेलर में दिखाए गए राजस्‍थानी कलचर को जानने का excitement भी लोगों में है।

खासतौर पर एक्‍ट्रेस deepika padukone के रजवाड़ा लुक को देख कर महिलाओं में राजपुताना रानियों की luxury lifestyle को फील करने की उत्‍सुक्‍ता ज्‍यादा है। इसलिए आज हम बात करेंगे राजस्‍थान में मौजूद कुछ ऐसे palaces और किलों के बारें में जहां रह कर महिलाएं खुद को queen जैसा महसूस कर सकती हैं।

मांडवा फोर्ट

rajasthan travel inside

Image Courtesy: mandawahotels.com

यह फोर्ट शेखावटी के ठाकुर नवल सिंह ने वर्ष 1755 में बनवाया था। अब इसे लग्‍जरी होटल में कनवर्ट कर दिया गया है। पूरे फोर्ट में मिरर वर्क, भगवान कृष्ण और जानवरों की बेहतरीन पच्‍चीकारी की गई है। इसके साथ ही यहां मौजूद कमरों को एंटीक फर्नीचर और royal interior से सजाया गया है। अच्‍छी बात यह है कि यहां solo travel करने वाली महिलाओं के लिए सिंगल रूम की व्‍यवस्‍था भी है। यहां एक रात रुकने के लिए के आपको लगभग 7000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

गजनेर का किला

gajner quila inside

Image Courtesy: rajasthantourismbuzz.com

बीकानेर से लगभग 20 मील दूर गजनेर में मौजूद इस किले को महाराजा गजसिंह ने बनवाया था। तलाब के किनारे पर बना यह किला ब्रिटिश काल में जानवरों के शिकार के लिए मशहूर था। अब यहां शिकार करना तो मना है, और महल भी luxury hotel में कनवर्ट किया जा चुका है। यहां के लैविश रूम में जहां आपको रॉयल फीलिंग आएगी वहीं आसपास मौजूद wild life आपको नेचर के करीब ले जाएगी।

जग मंदिर

jug mandir inside

Image Courtesy: scenicudaipur.com

शाहजहां द्वारा बनवाए गए ताजमहल से इंस्‍पायर्ड यह पेलेस सिसोदिया राजपूत महाराणा जगत सिंह द्वारा बनवाया गया था। Udaipur स्थित यह पैलेस लेक पिचोला के किनारे बना है। खास बात यह है कि इस पैलेस तक पहुंचने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ता है। इसलिए अगर आप बोटिंग की शौकीन हैं, तो यहां आकर आपकी यह इच्‍छा भी पूरी हो जाएगी।

मंदिर पैलेस

Jaisalmer स्थित मंदिर पैलेस को 20वीं सेंचुरी में तैयार किया गया था। अब इसे होटल का रूप दे दिया गया है। इस होटल की खासियत यह है कि यहां आने वाले महमानों को रॉयल ट्रीटमेंट दिया जाता है। इस जगह की खूबसूरती रात के समय और भी दोगुनी हो जाती है जब यहां पर लाइट शो होता है। इस पैलेस में बादल विलास नाम का एक टावर भी मौजूद है, जहां से पूर जैसलमेर शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP