Romantic getaways in august: दक्षिण भारतीय राज्य में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले केरल का ही नाम लेते हैं। अरब सागर के तट पर स्थित केरल एक खूबसूरत राज्य है, जो हर दिन हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। केरल के हिल स्टेशन्स से लेकर समुद्री इलाके सबसे अधिक कपल्स को आकर्षित करते हैं। इसलिए केरल में हर महीने दर्जन से अधिक कपल्स रोमांटिक वेकेशन पर जाते हैं। अगस्त भी साल का एक ऐसा महीना होता है, जब कई कपल्स केरल में रोमांटिक छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए हम आपको केरल की कुछ टॉप क्लास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी अगस्त में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक और हसीन पल बिताने के लिए पहुंच सकते हैं।
अगस्त महीने में केरल की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई कपल्स सबसे पहले अल्लेप्पी ही पहुंचते हैं। अल्लेप्पी अपनी खूबसूरती और मेहमान नवाजी के चलते केरल के टॉप हनीमून डेस्टिनेशन में भी शामिल रहता है।
अल्लेप्पी सबसे अधिक सुंदर बैकवाटर, खूबसूरत बीचेज और लैगून के लिए जाना जाता है। समुद्र तट के किनारे ऐसे कई रिसॉर्ट और विला है, जो कपल्स का शानदार मेहमान नवाजी भी करते हैं। बीच के किनारे आप खुशनुमा सुबह से लेकर हसीन शाम का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ हाउसबोट्स का आनंद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्रेंडशिप डे को बनाना है खास, दोस्तों के साथ 5000 रुपये में इन शानदार जगहों की सैर कर आइए, लम्हा याद करेगा
केरल के मुन्नार में तो हर कोई घूमने जाता है, लेकिन अगर आप मुन्नार की भीड़-भाड़ से दूर किसी शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन को रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं, तो वायनाड पहुंच सकते है।
वायनाड अपनी खूबसूरती के अलावा, शानदार वॉटरफॉल, चाय-काफी के बागान और हरियाली के लिए प्रसिद्ध है। यहां ऐसे कई रिसॉर्ट और विला है, जहां पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं। वायनाड में आप चेम्बरा पीक, कुरुवा द्वीप और बाणासुर सागर बांध जैसी रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
अरब सागर के तट पर स्थित कोवलम, केरल के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां सिर्फ अगस्त में ही नहीं, बल्कि साल के हर महीने देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। कोवलम सबसे अधिक समुद्री तटों और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां स्थित लाइट हाउस बीच, हवा बीच और कोवलम बीच के किनारे कई कपल्स हनीमून मनाने पहुंचते हैं।
केरल की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध त्रिशूर, अगस्त में पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। यह केरल का एक ऐतिहासिक और धार्मिक शहर भी माना जाता है। त्रिशूर में आपको खूबसूरती से लेकर स्थनीय संस्कृति का बेजोड़ नमूना देखने को मिलेगा। यहां आप अथिरापल्ली झरना जैसी रोमांटिक जगहों के अलावा, वड़ाकुमनाथन मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पैसा वसूल ट्रिप..! मानसून में ओरछा और खजुराहो घूमने का IRCTC का धांसू ऑफर, होटल और खाने का खर्च शामिल
केरल में अन्य और भी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप अगस्त में रोमांटिक डेस्टिनेशन बना सकते हैं। जैसे-कोझिकोड, वर्कला और कुमारकोम जैसी हसीन जगहों पर भी पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image@shutterstocks
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।