25 हजार में अयोध्या-वाराणसी टूर पैकेज, इतने बजट में 7 दिन होटल-खाना और मिलेंगी ये 5 सुविधाएं

Indian Railway Tour Package: अयोध्या-वाराणसी के इस टूर पैकेज में आपको श्री राम के दर्शन के साथ-साथ वाराणसी के फेमस घाट पर भी घुमाया जाएगा। इन सभी जगहों पर जाने के लिए आपको गाड़ी की सुविधा मिलेगी, जो होटल से आपको हर जगह लाने, ले जाने का काम करेगी।
ayodhya varanasi 7 days irctc tour packages under 25000 budget know full facility here

इंडियन रेलवे की तरफ से जारी किए गए इस सरकारी टूर पैकेज में आपको अयोध्या से लेकर वाराणसी तक की सभी ऐतिहासिक और रोमांचक जगहों पर घुमाया जाएगा। पैकेज में आपके लिए होटल की सुविधा भी रेलवे की तरफ से ही दी जा रही है, इसलिए आपको अच्छे होटल सर्च करने की चिंता नहीं करनी होगी। 1 हफ्ते तक आप इस टूर पैकेज से उत्तर प्रदेश की खूबसूरत जगहों पर घूम पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पैकेज में मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

टूर पैकेज कब से शुरू हो रहा है? (Kashi Prayagraj Ayodhya package)

  • इस पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से हो रही है।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • 17 जुलाई से इसकी शुरुआत हो रही है, जिसके बाद आप हर गुरुवार इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम KASHI-PRAYAGRAJ-AyODHYA है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
ayodhya varanasi 7 days irctc tour packages under 25000 budget know full facility here1

पैकेज फीस

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस थोड़ा ज्यादा है। आपको 32020 रुपये देने होंगे है। लेकिन परिवार के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज आपके लिए फायदेमंद है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 24150 रुपये है। 25 हजार से भी कम में आप सफर कर लेंगी।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 23030 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 21910 रुपये है।
ayodhya varanasi 7 days irctc tour packages under 25000 budget know full facility hereSS

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • 3A क्लास में कन्फर्म आने-जाने की ट्रेन टिकट मिलेगी।
  • नाश्ते के साथ वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या में 1- रात के लिए होटल मिलेगा।
  • इसमें 3 दिन होटल मिलेगा और 3 दिन आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • एसी वाहन द्वारा सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
  • प्रति दिन 01 लीटर पानी भी मिलेगा।
  • ध्यान रखें कि लंच और डिनर के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने होंगे।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP