herzindagi
5 tips to train travel from delhi during holi 2025

होली से एक दिन पहले घर जाने के लिए दिल्ली से ले रहे हैं ट्रेन, तो इन बातों का रखें ध्यान

टिकट जांच से लेकर प्लेटफॉर्म व्यवस्था तक कई बदलाव किए गए हैं। यदि आप इन नए नियमों से अनजान हैं, तो आपकी यात्रा प्रभावित हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-03-11, 12:57 IST

होली के मौके पर अगर आप दिल्ली से ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए नियम लागू किए हैं। होली पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसे में यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। भीड़ के कारण किसी भी घटना या भगदड़ की स्थिति न बने, इसके लिए रेलवे पहले से सतर्क हो गया है। दरअसल, पिछले महीने ही महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद से रेलवे सतर्क हो गया है। इसलिए सफर से पहले इन दिशा निर्देशों को जानना आपके लिए फायदेमंद होगा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होली को लेकर क्या बदलाव हुए?

5 tips to train travel from delhi during holi

  • भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाए गए हैं। ऐसे में जो यात्री दूर से आ रहे हैं और ट्रेन चलने स कई घंटे पहले पहुंच गए हैं, वह इस प्रतीक्षालय में इंतजार कर सकते हैं।
  • दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। इसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी तैनात हैं, ताकि कोई समस्या होने पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
  • रेलवे स्टेशन पर यात्रियों पर नजर बनाए रखने के लिए आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। इससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है। ध्यान रखें कि वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहर बनाए गए हैं। इससे जिन यात्रियों की ट्रेन पहले आ रही है, वही रेलवे स्टेशन पर जा पाएंगे। अक्सर लोग ट्रेन लेट होने के बाद भी रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ा देते हैं। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी होती है। ट्रेन और रेलवे स्टेशन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नही होगी।

इसे भी पढ़ें- होली को लेकर रेलवे स्टेशन और ट्रेन रूट को लेकर क्या हुए बदलाव, जानें

5 tips to train travel from delhi during holi1

  • रेलवे स्टेशन पर टेंपरेरी वेटिंग एरिया भी बनाए गए हैं। इसमें एक ही जगह पर टिकट बुक करने के लिए भीड़ नहीं होगी। यह टेंपरेरी वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहर महाकुंभ के दौरान बनाए गए थे, लेकिन इसे अभी तक हटाया नहीं गया है। रेलवे स्टेशन के अंदर उन्हीं यात्रियों को जाने दिया जाएगा, जब उनकी ट्रेन का टाइम होगा। यात्री 2 घंटे पहले पहुंचकर रेलवे स्टेशन पर बैठकर टिकट का इंतजार नहीं कर सकते।
  • इसके अलावा जिन यात्रियों के पास टिकट होगा, केवल उन्हें ही रेलवे स्टेशन पर एंट्री मिलेगी। रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए एक रास्ता डिसाइड किया गया है। लगातार अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को गाइड किया जा रहा है, इससे उन्हें परेशानी नहीं होगी। इसलिए, ध्यान रखें कि अगर आपस्पेशल ट्रेनसे यात्रा कर रहे हैं, फिर भी आपके पास कन्फर्म टिकट होना जरूरी है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- होली पर वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ गए, तो जानें ज्यादा से ज्यादा कितना लग सकता है जुर्माना

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।