होली के मौके पर अगर आप दिल्ली से ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए नियम लागू किए हैं। होली पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसे में यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। भीड़ के कारण किसी भी घटना या भगदड़ की स्थिति न बने, इसके लिए रेलवे पहले से सतर्क हो गया है। दरअसल, पिछले महीने ही महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद से रेलवे सतर्क हो गया है। इसलिए सफर से पहले इन दिशा निर्देशों को जानना आपके लिए फायदेमंद होगा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होली को लेकर क्या बदलाव हुए?
- भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाए गए हैं। ऐसे में जो यात्री दूर से आ रहे हैं और ट्रेन चलने स कई घंटे पहले पहुंच गए हैं, वह इस प्रतीक्षालय में इंतजार कर सकते हैं।
- दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। इसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी तैनात हैं, ताकि कोई समस्या होने पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
- रेलवे स्टेशन पर यात्रियों पर नजर बनाए रखने के लिए आरपीएफ जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। इससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है। ध्यान रखें कि वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहर बनाए गए हैं। इससे जिन यात्रियों की ट्रेन पहले आ रही है, वही रेलवे स्टेशन पर जा पाएंगे। अक्सर लोग ट्रेन लेट होने के बाद भी रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ा देते हैं। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी होती है।ट्रेन और रेलवे स्टेशन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नही होगी।
- रेलवे स्टेशन पर टेंपरेरी वेटिंग एरिया भी बनाए गए हैं। इसमें एक ही जगह पर टिकट बुक करने के लिए भीड़ नहीं होगी। यह टेंपरेरी वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहर महाकुंभ के दौरान बनाए गए थे, लेकिन इसे अभी तक हटाया नहीं गया है। रेलवे स्टेशन के अंदर उन्हीं यात्रियों को जाने दिया जाएगा, जब उनकी ट्रेन का टाइम होगा। यात्री 2 घंटे पहले पहुंचकर रेलवे स्टेशन पर बैठकर टिकट का इंतजार नहीं कर सकते।
- इसके अलावा जिन यात्रियों के पास टिकट होगा, केवल उन्हें ही रेलवे स्टेशन पर एंट्री मिलेगी। रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए एक रास्ता डिसाइड किया गया है। लगातार अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को गाइड किया जा रहा है, इससे उन्हें परेशानी नहीं होगी। इसलिए,ध्यान रखें कि अगर आपस्पेशल ट्रेनसे यात्रा कर रहे हैं, फिर भी आपके पास कन्फर्म टिकट होना जरूरी है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों