हर साल की तरह इस साल भी होली को लेकर रेलवे की तरफ से खास व्यवस्था की गई है। क्योंकि इस समय ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ होती है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि बड़े त्योहारों के समय ही घर जा पाते हैं। होली पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं, इसलिए रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ बहुत ज्यादा रहती है। रेलवे अधिक मांग को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाता है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। लेकिन इसके बाद भी लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाती।
अक्सर जिन यात्रियों के पास टिकट नहीं होती है, वह जनरल डिब्बों में सफर करने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में भारी भीड़ रेलवे स्टेशन और जनरल डिब्बों में चढ़ते हुए देखा जाता है। रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा होती है। ऐसे में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आते ही भगदड़ की स्थिति हो सकती है। इसलिए बड़े स्टेशनों पर बिना टिकट के एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अगर आपके पास टिकट नहीं है, तो आपको स्टेशन में घुसने की अनुमति नहीं मिलेगी। देशभर के 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कन्फर्म टिकट के साथ ही एंट्री दी जाएगी। ट्रेन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नही होगी।
इसे भी पढ़ें-होली पर चलाई जा सकती है नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें अपडेट
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-होली पर वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ गए, तो जानें ज्यादा से ज्यादा कितना लग सकता है जुर्माना
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।