वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ गए, तो जानें ज्यादा से ज्यादा कितना लग सकता है जुर्माना

अक्सर आपने देखा होगा कि त्योहारों के समय दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और पुणे जैसे बड़े शहरों से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में भीड़ सबसे ज्यादा होती है। हालात यह होते हैं कि जनरल कोच में तिल रखने की भी जगह नहीं बचती और कई यात्री दरवाजों और बोगियों के बीच में सफर करने को मजबूर होते हैं।
indian railways rule travel with waiting ticket in train in holi know maximum fines

होली का त्योहार करीब है और हर साल की तरह इस बार भी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलेगी। भले ही इंडियन रेलवे ने कई कड़े नियम बनाए हों और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हों, लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों में भीड़ काबू से बाहर हो जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कई लोग बिना टिकट के यात्रा करते हैं, जबकि कुछ यात्री वेटिंग टिकट पर सफर करने को मजबूर हो जाते हैं। टिकट कन्फर्म न होने की समस्या के बावजूद यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। अगर आप भी इस बार ऐसे सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ लें...

होली पर वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने पर कितना लग सकता है जुर्माना?

indian railways rule travel with waiting ticket in train in holi know maximum fines3

रेलवे ने 1 मार्च से वेटिंग टिकट के साथ यात्रा ट्रेन में आरक्षित कोच में सफर करने वाले लोगों के लिए कड़ा नियम जारी किया है। ऐसे में अगर कोई भी यात्री बिना टिकट या वेटिंग टिकट के साथ एसी कोच में यात्रा करते हैं, तो 440 रुपये तक के जुर्माने के साथ आपको आने वाले अगले स्टेशन तक का किराया भी देना होगा। यानी आप जहां से चढ़े हैं और आपको जहां पर उतारा जा रहा है, वहां तक के पैसे आपको देने होंगे। अगर आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो आपको 250 तक का जुर्माना देना होगा और इसके साथ अगले स्टेशन तक का किराया भी भरना होगा।

इसके अलावा यात्री इस बात का ध्यान रखें कि आप फर्स्ट क्लास एसी में बिना टिकट या वेटिंग के साथ सफर कर रहे हैं, तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। इसमें यात्रियों को 10 गुना ज्यादा रकम के साथ जुर्माना लिया जा सकता है।ध्यान रखें कि अगर आपस्पेशल ट्रेनसे यात्रा कर रहे हैं, फिर भी आपको टिकट लेना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-होली पर चलाई जा सकती है नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें अपडेट

तत्काल टिकट बुकिंग नियम भी बदले गए हैं

indian railways rule travel with waiting ticket in train in holi know maximum fines66

ध्यान रखें कि अगर होली पर तत्काल बुकिंग करने का इंतजार कर रहे हैं, तो इसके नियम भी बदल गए हैं। अब आपको एसी क्लास के लिए बुकिंग 10 बजे से ही शुरू हो जाएगी। साथ ही नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग शुरू होगी।ट्रेन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नहीं होगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP