होली का त्योहार करीब है और हर साल की तरह इस बार भी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलेगी। भले ही इंडियन रेलवे ने कई कड़े नियम बनाए हों और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हों, लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों में भीड़ काबू से बाहर हो जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कई लोग बिना टिकट के यात्रा करते हैं, जबकि कुछ यात्री वेटिंग टिकट पर सफर करने को मजबूर हो जाते हैं। टिकट कन्फर्म न होने की समस्या के बावजूद यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। अगर आप भी इस बार ऐसे सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ लें...
रेलवे ने 1 मार्च से वेटिंग टिकट के साथ यात्रा ट्रेन में आरक्षित कोच में सफर करने वाले लोगों के लिए कड़ा नियम जारी किया है। ऐसे में अगर कोई भी यात्री बिना टिकट या वेटिंग टिकट के साथ एसी कोच में यात्रा करते हैं, तो 440 रुपये तक के जुर्माने के साथ आपको आने वाले अगले स्टेशन तक का किराया भी देना होगा। यानी आप जहां से चढ़े हैं और आपको जहां पर उतारा जा रहा है, वहां तक के पैसे आपको देने होंगे। अगर आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो आपको 250 तक का जुर्माना देना होगा और इसके साथ अगले स्टेशन तक का किराया भी भरना होगा।
इसके अलावा यात्री इस बात का ध्यान रखें कि आप फर्स्ट क्लास एसी में बिना टिकट या वेटिंग के साथ सफर कर रहे हैं, तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। इसमें यात्रियों को 10 गुना ज्यादा रकम के साथ जुर्माना लिया जा सकता है। ध्यान रखें कि अगर आप स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, फिर भी आपको टिकट लेना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- होली पर चलाई जा सकती है नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें अपडेट
यह विडियो भी देखें
ध्यान रखें कि अगर होली पर तत्काल बुकिंग करने का इंतजार कर रहे हैं, तो इसके नियम भी बदल गए हैं। अब आपको एसी क्लास के लिए बुकिंग 10 बजे से ही शुरू हो जाएगी। साथ ही नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग शुरू होगी। ट्रेन से जुड़ी जानकारीआपको पता होगी, तो यात्रा में परेशानी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें-Up Bihar Holi Special Train: होली पर UP-बिहार के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग होने से पहले कर लें टिकट बुक
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।