ट्रेन से सफर करना भले ही यात्रियों को आसान लगता हो, लेकिन अगर आप सफर के दौरान कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो आपको भारी पड़ जाएगा। क्योंकि, ऐसी स्थिति में आपसे फाइन तो लिया जा सकता है, लेकिन साथ में आपको जेल भी हो सकती है। रेलवे प्रशासन कई बार यात्रियों को चेतावनी दी जाती है कि सफर के दौरान अनुशासन और नियमों का पालन करें। लेकिन इसके बाद ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं, जिसके वजह से कई यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है।सीसीटीवी कैमरे, ऑनबोर्ड टीटीई और सुरक्षा कर्मी हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। इसलिए अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रही हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वरना फाइन लगने के साथ-साथ कुछ मामलों में आपको जेल भी हो सकती है।
5 बातें ध्यान नहीं रखी तो हो जाएगी जेल
- आप ट्रेन में शराब नहीं पी सकते। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके साथी यात्री को इससे दिक्कत हो सकती है। इसलिए रेलवे द्वारा यह नियम है कि आप ट्रेन में किसी भी तरह के मादक पदार्थ का सेवन नहीं कर सकते। आपके खिलाफ अगर कोई यात्री शिकायत दर्ज करता है, तो आपको फाइन देना पड़ सकता है। नशा करके हंगामा करने और छेड़छाड़ करने पर आपको जेल भी हो सकती है।
- आप सीट पर धूम्रपान नहीं कर सकते। अक्सर यात्रियों को दरवाजे पर खड़े होकर धूम्रपान करते हुए देखा जाता है। अगर आपकी वजह से किसी यात्री को दिक्कत हो रही है, तो वह आपकी शिकायत कर सकता है।
- ट्रेन में आप स्पीकर पर गाना नहीं बजा सकतीं। इससे पूरे कोच के यात्री आपके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। जिसकी वजह से आपको ट्रेन से पुलिस अधिकारियों द्वारा उतारा भी जा सकता है। अक्सर कई यात्रियों द्वारा ट्रेन में तेज गाना बजाने और शोर मचाने की वजह से शिकायत की गई है।
- रेलवे कम्प्लेन नम्बरपर आप मैसेज और फोन करके भी शिकायत कर सकती हैं।
- ट्रेन में आप सीटों, चादर-तकिए और खिड़की जैसे किसी भी तरह के रेलवे के सामान को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं। इसके लिए आपको जेल भी हो सकती हैं और तगड़ा फाइन देना पड़ सकता है।
- ट्रेन में आपने बिना किसी वजह चेन खींचकर ट्रेन रोकी, तो इसके लिए आपको पुलिस पकड़ कर ले जाएगी।
- IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइटपर भी आपको कम्प्लेन करने का भी ऑपशन मिलता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों