herzindagi
difference between b1 and a1 coach in train

ट्रेन के B1 और A1 कोच में क्या है अंतर? जानें टिकट और सीट से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी

ट्रेन से पहली बार सफर करने वाले यात्रियों को इन कोच के नाम और उनके अर्थ की सही जानकारी नहीं है होगी, तो ऑनलाइन टिकट बुक करते समय गलती होने की संभावना अधिक रहती है।
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 19:07 IST

ट्रेन से यात्रा करना उतना आसान नहीं है, जितना आप सोचते हैं। यह उनके लिए परेशानी खड़ी करता है, जो जो पहली बार ट्रेन में सफर कर रहे हों या ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हों। अक्सर देखा गया है कि लोग ट्रेन का कोच और उसकी सुविधाओं को समझने में दिक्कत महसूस करते हैं। उसका कारण यह है कि ट्रेन टिकट बुक करते समय कोच के नाम की जगह कोड लिखा होता है, जैसे 3AC, AB1, B1, CC आदि। ऐसे में किस कोच में क्या सुविधाएं मिलेंगी, पहली बार यात्रा करने वाले यात्रियों को समझ नहीं आता। आजकल यात्री A1 और B1 कोच के बीच अंतर समझ नहीं पा रहे हैं। इन दोनों कोच में क्या अंतर है और क्या बेस्ट है, यह जानने के लिए आपके लिए यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

ट्रेन का A1 कोच कैसा होता है?

यह ट्रेन के सबसे अच्छे कोच में से एक होता है। यह एसी क्लास कोच है। इसे आमतौर पर A1 कोच 1AC (First Class AC) की तरह जाना जाता है। आपको ट्रेन के कोच पर 1AC जैसी कोड लिखा हुआ भी दिख जाएगा।

  • यह कोच पूरी तरह से एसी होता है। इसमें सीट-बर्थ बड़ी और आरामदायक होती है।
  • इसमें पर्दे भी लगे होते हैं, जो आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हैं। लोग कोच में पर्दे लगाकर बैठते हैं।
  • लंबी दूरी की यात्रा, आरामदायक सफर और अधिक प्राइवेट कोच चाहने वाले लोगों के लिए यह बेस्ट होता है।
  • इस कोच में आपको अन्य कोच के मुकाबले साफ-सफाई ज्यादा मिलेगी। बेडशीट, तकिया और कंबल भी साफ होते हैं।
  • इस ट्रेन में सीटें भी अन्य कोच की तरह ज्यादा नहीं होती। 2-2 कोच इसमें लगे रहते हैं।
  • इस कोच का टिकट प्राइस ज्यादा होता है। आपको 2500 से 3000 रुपये एक टिकट के देने होते हैं।
  • ट्रेन के सबसे आरामदायक कोच में से एक है।

difference between b1 and a1 coach in train1

ट्रेन का B1 कोच कैसा होता है?

  • B1, B2 और B3 जैसे कोच 3AC के प्राइस वाले होते हैं।
  • अगर आपने ऑनलाइन 3AC कोच की टिकट बुक की है, तो आपकी टिकट पर B1 और B2 जैसा कोड मिलेगा।
  • इस कोच का टिकट प्राइस 1AC के मुकाबले सस्ता होता है।
  • इसमें साफ-सफाई आपको 1AC के मुकाबले थोड़ी कम लगेगी।
  • इसमें पर्दे नहीं लगे होते। यह कोच दिखने में स्लीपर की तरह ही होता है, बस इसमें एसी लगे होते हैं।
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान आपको 3AC टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलता है।
  • जब टिकट बुक हो जाती है, तो आपकी टिकट पर B1 कोच या B2 जैसे कोड लिखे जाते हैं।
  • इसमें मिलने वाली सुविधाएं 1AC के मुकाबले काफी अलग होती है।
  • इस कोच के लिए आपको 1200 से 1500 रुपये एक टिकट के देने होते हैं।

difference between b1 and a1 coach in trainss

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।