
आजकल WhatsApp सिर्फ मैसेज करने का जरिया नहीं है, बल्कि हमारी निजी जिंदगी, कारोबार और जरूरी दस्तावेजों का एक डिजिटल वॉलेट बन चुका है। यही कारण है कि साइबर ठगों की नजर भी इस पर रहती है। WhatsApp अकाउंट हैकिंग का सबसे आसान तरीका है OTP (One Time Password) या 6-अंकों का वेरिफिकेशन कोड चुराना। अगर आपने भूल से भी यह कोड किसी अनजान व्यक्ति को बता दिया, तो आपका अकाउंट तुरंत उनके कंट्रोल में चला जाएगा और आपका सारा डेटा मिनटों में उड़ सकता है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि अपने व्हाट्सएप को कैसे सुरक्षित रखें। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्हाट्सएप को सुरक्षित रखने का क्या तरीका है। पढ़ते हैं आगे...
यहां 4 सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा तरीके दिए गए हैं, जिन्हें आपको तुरंत अपनाना चाहिए-
WhatsApp को ऑन करने के बाद, जब भी आप या कोई हैकर किसी नए फोन पर अपना WhatsApp लॉगिन करने की कोशिश करेंगे, तो OTP के साथ-साथ आपसे आपका बनाया हुआ 6-अंकों का PIN भी मांगा जाएगा। ऐसे में आप व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाकर अकाउंट (Account) पर क्लिक करें।

फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-Step Verification) करके इनेबल (Enable) कर दें। इससे अगर ठग किसी तरह OTP चुरा भी लेते हैं, तब भी वे बिना आपके निजी PIN के लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
ठग अक्सर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार बनकर आपसे मैसेज या कॉल करके कहते हैं कि गलती से मेरा OTP तुम्हारे नंबर पर आ गया है, प्लीज मुझे बता दो। आप व्हाट्सएप का वेरिफिकेशन कोड (OTP) किसी को भी, किसी भी हालत में न बताएं।
हैकर्स आपको फिशिंग लिंक्स (Phishing Links) भेजकर फंसाने की कोशिश करते हैं। ये लिंक्स किसी इनाम, सरकारी योजना या आकर्षक ऑफर के नाम पर भेजे जाते हैं। ऐसे में आप किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें जो किसी अनजान नंबर या संदिग्ध ईमेल से आया हो।
इसे भी पढ़ें - DM में आए इस लिंक पर किया क्लिक तो...जानें 5 बातें जो आपकी Instagram ID को हैक होने से बचाएंगी
बता दें कि कभी-कभी हैकिंग आपकी जानकारी के बिना हो जाती है। जब आप गलती से किसी पब्लिक कंप्यूटर या दूसरे व्यक्ति के डिवाइस पर अपना WhatsApp वेब/डेस्कटॉप लॉगआउट करना भूल जाते हैं, तब ऐसा होता है।

ऐसे में सेटिंग्स में जाकर लिंक्ड डिवाइसेस (Linked Devices) में जाकर देखें कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है। अगर आपको कोई भी अनजान डिवाइस दिखे, तो उसे तुरंत हटा (Log Out) दें। अपने पुराने चैट्स का नियमित रूप से बैकअप लें ताकि हैकिंग की स्थिति में डाटा रिकवर किया जा सके।
इसे भी पढ़ें - ATM फ्रॉड का नया तरीका...मशीन में छिपी 'ये 3 चीजें' आपका PIN और पैसा दोनों कर सकती हैं गायब
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।