Google Year in Search 2023: साल 2023 में इन स्कूलों ने मारी बाजी, मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग

Google Year in Search 2023: भारत के इन स्कूल्स को उनकी बेहतरीन शिक्षा देने के लिए हाईएस्ट रेटिंग मिल चुकी है। इन स्कूलों में शिक्षा के साथ ही कई एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी करवाई जाती हैं।

 

year ender

Highest Ranked Schools of 2023:अब बस कुछ ही समय रह गया है और हम इस साल यानी 2023 को अलविदा कहने वाले हैं। ऐसे में साल खत्म होने से पहले इस साल से जुड़ी कुछ खास चीजों को जान लें। अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन करवाने का प्लान किसी नामी स्कूल में कर रहे हैं तो जान लें किन स्कूलों को साल 2023 में हाईएस्ट रेटिंग मिली हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ खास स्कूल्स के बारे में बताने वाले हैं।

पाइनग्रोव स्कूल (Pinegrove School)

Pinegrove School

पाइनग्रोव स्कूल, की स्थापना साल 1991 में हुई थी। यह अंग्रेजी माध्यम का बोर्डिंग स्कूल है। धर्मपुर, यानी की भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में बसा यह स्कूल काफी खास है। ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग के अनुसार भारत में इस स्कूल को पहला स्थान दिया गया है।

द असम वैली स्कूल (The Assam Valley School)

The Assam Valley School

असम वैली स्कूल को साल 1995 में द विलियमसन मैगोर एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया था। करीब 95 सिल्वन हेक्टेयर में फैला यह स्कूल अपनी खूबसूरती के लिए और काफी अच्छी पढ़ाई के लिए जाना जाता है। द असम वैली स्कूल का उद्देश्य बच्चों को इक्कीसवीं सदी के लिए तैयार करना है। ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग के अनुसार भारत में इस स्कूल को दूसरा स्थान दिया गया है।

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल (SelaQui International School)

SelaQui International School

उत्तराखंड के रमणीय गांव सेलाकुई के बीच स्थित, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 52 एकड़ के विशाल परिसर के साथ देहरादून का सबसे अच्छा बोर्डिंग स्कूल है। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल प्रत्येक छात्र को उसके चुने हुए क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग के अनुसार भारत में इस स्कूल को तीसरा स्थान मिला है।

माइल्स ब्रॉन्सन आवासीय विद्यालय (Miles Bronson Residential School)

Miles Bronson Residential School

माइल्स ब्रोंसन आवासीय विद्यालय को एमबीआरएस के नाम से भी जाना जाता है। स्कूल की स्थापना 1987 में हुई थी। इसका प्रबंधन माइल्स ब्रोंसन एजुकेशन सोसायटी द्वारा किया जाता है। इस स्कूल को पूरे एजुकेशन वर्ल्ड 2023 द्वारा अखिल भारतीय रैंकिंग में 4 स्थान मिला है।

चिन्मय विद्यालय (Chinmaya International Residential School)

Chinmaya International Residential School

चिन्मय विद्यालय कोयंबटूर यानी तमिलनाडु में स्थित है। यह विद्यालय बच्चों को उस तरह का नागरिक बनाने के लिए जिसकी आज दुनिया को पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है, इस विद्यालय का उद्देश्य केवल बच्चों को निर्देशों के साथ शिक्षित नहीं करना है, बल्कि पूरे ध्यान और देखभाल के साथ उन्हें उस दिशा में प्रशिक्षित करना है। ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग के अनुसार भारत में इस स्कूल को पांचवा स्थान मिला है।

इसे जरूर पढ़ें- लड़कियों की बेहतर शिक्षा के लिए दिल्ली शहर के ये सरकारी स्कूल होंगे बेस्ट

पंजाब पब्लिक स्कूल (The Punjab Public School)

The Punjab Public School

पंजाब पब्लिक स्कूल जो कि नाभा पंजाब में स्थित है। यह विद्यालय पंजाब का सबसे प्रसिद्ध विद्यालय की लिस्ट में आता है। वहीं भारत में इस स्कूल को 6वां स्थान मिला है। इस विद्यालय में पढ़ाई के साथ बच्चों के एक बढ़िया भविष्य के लिए तैयार भी किया जाता है।

जैन इंटरनेशनल विद्यालय (Jain International Residential School)

जैन इंटरनेशनल विद्यालय बैंगलोर का सबसे प्रसिद्ध विद्यालय की लिस्ट में आता है। इस लिस्ट में इस विद्यालय को 7वां स्थान मिला है। यब स्कूल बैंगलोर में करीब 350 एकड़ के हिस्सा में बना हुआ है। यह जेजीआई समूह के तहत साप्ताहिक बोर्डिंग सुविधाओं वाला एक संस्थान है।

इसे जरूर पढ़ें- भारत के टॉप 10 बोर्डिंग स्कूल, फीस के साथ जानें सुविधाएं

सह्याद्री स्कूल (Sahyadri School)

सह्याद्री स्कूल जो की पूणे में स्थापित है। इस स्कूल में नरसरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र पढ़ते हैं। यहां केवल अंग्रेजी ही नहीं बल्कि बच्चों को हिंदी, मराठी और संस्कृत में भी पढ़ाया जाता है। इस लिस्ट में इस विद्यालय को 8वां स्थान मिला है।

कासिगा स्कूल (Kasiga School)

कासिगा स्कूल देहरादून, उत्तराखंड, भारत में सबसे अच्छा सीबीएसई बोर्डिंग स्कूल है। यह स्कूल देहरादून में स्थित हैं, इस स्कूल को रेटिंग में 9वां स्थान मिला है। यह इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल सीबीएसई और सीएआईई बोर्ड से संबद्ध है।

अनुभूति स्कूल (Anubhuti School)

भारत के महाराष्ट्र के जलगांव में एक पहाड़ी पर बना 100 एकड़ के परिसर में बसा अनुभूति स्कूल को इस लिस्ट में 10वां रैंक मिल चुका है। अनुभूति स्कूल पद्मश्री डॉ. भवरलाल हीरालाल जैन का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP