punjab school of eminence delivers world class standards to students

अब सरकारी स्कूल भी किसी से कम नहीं! 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' ने बदली पंजाब की शिक्षा की तस्वीर

 ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ ने पंजाब के हजारों बच्चों के भविष्य को नई दिशा देकर सरकारी शिक्षा की परिभाषा ही बदल दी है।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 17:45 IST

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में शुरू हुई ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ योजना ने सरकारी शिक्षा को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, आधुनिक सुविधाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेष तैयारी ने इन स्कूलों को उत्कृष्टता के केंद्र में बदल दिया है। आज ये स्कूल न केवल पढ़ाई का स्थान हैं बल्कि छात्रों के सपनों को साकार करने का माध्यम बन चुके हैं। इस पहल का प्रभाव परिणामों में स्पष्ट दिखाई देता है। ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ और अन्य सरकारी संस्थानों के 265 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स, 44 ने जेईई एडवांस, जबकि 848 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। यह किसी भी सरकारी स्कूल प्रणाली के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

इन स्कूलों को आधुनिक शिक्षा के आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया गया है। यहां स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक विज्ञान लैब, समृद्ध पुस्तकालय, खेल मैदान, स्विमिंग पूल और डिजिटल शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं। सरकार ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समान सुविधाएं सुनिश्चित की हैं, ताकि हर बच्चा बराबर अवसर के साथ आगे बढ़ सके।

विद्यार्थियों के विकास पर दिया जा रहा है जोर

इन संस्थानों में विद्यार्थियों के समग्र विकास पर जोर है। प्रतियोगी परीक्षाओं - जेईई, नीट, NDA और सशस्त्र बलों — के लिए नि:शुल्क कोचिंग, साथ ही फ्री बस सेवा, किताबें, यूनिफॉर्म और जूते प्रदान किए जाते हैं। आर्थिक कठिनाइयों को दूर कर पढ़ाई को आसान और सुलभ बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें-  पंजाब में शिक्षकों की ग्लोबल ट्रेनिंग: क्लास रुम से लेकर दुनिया तक फैला ज्ञान मिशन

punjab school of eminence delivers world class standards to students

मुख्यमंत्री मान के ‘मेंटॉरशिप प्रोग्राम’ के तहत वरिष्ठ IAS और PCS अधिकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को करियर मार्गदर्शन दे रहे हैं। इसके साथ ही नियमित पीटीएम से अभिभावकों को भी शिक्षा की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिला है।

आज ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ पंजाब में उत्कृष्टता, आत्मविश्वास और गुणवत्ता का नया प्रतीक बन चुके हैं। ये स्कूल राज्य के बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि एक उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत आधार प्रदान कर रहे हैं।

इसे भी पढे़ं- जंग नशे के खिलाफ: पंजाब की निर्णायक लड़ाई, अब तक 31 हजार से अधिक गिरफ्तारियां

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।