image

पंजाब की शिक्षा को मिला नया आयाम: मान सरकार ने शिक्षकों को दिया ग्लोबल प्लेटफॉर्म, बदली कक्षाओं की तस्वीर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में चल रही शिक्षा सुधार यात्रा केवल विद्यार्थियों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन शिक्षकों के लिए भी परिवर्तन का द्वार खोल रही है। बता दें कि पंजाब के 234 प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारी सिंगापुर में लीडरशिप व मैनेजमेंट प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 16:20 IST

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में चल रही शिक्षा सुधार यात्रा केवल विद्यार्थियों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन शिक्षकों के लिए भी परिवर्तन का द्वार खोल रही है जो भविष्य की पीढ़ियों के निर्माता हैं। स्वयं शिक्षक परिवार से आने वाले मान का मानना है कि “शिक्षक सिर्फ पढ़ाते नहीं, बल्कि समाज का चरित्र गढ़ते हैं।” इसी सोच को आधार बनाकर सरकार ने शिक्षकों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देने का महाअभियान शुरू किया है।

शिक्षकों ने सिंगापुर में लीडरशिप व मैनेजमेंट प्रशिक्षण किया पूरा

Punjab government school improvement strategies

पंजाब के 234 प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारी सिंगापुर में लीडरशिप व मैनेजमेंट प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। साथ ही 152 प्रमुख शिक्षकों को IIM अहमदाबाद में एडवांस्ड कोचिंग दी गई है। इसके अतिरिक्त 144 प्राथमिक शिक्षक फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी से अत्याधुनिक शिक्षण तकनीक में विशेषज्ञता प्राप्त कर चुके हैं। अगला बैच भी जल्द विदेश भेजा जाएगा, जिससे पंजाब के शिक्षकों को वैश्विक अध्यापन पद्धतियों की गहरी समझ मिलेगी। इन अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सीधा प्रभाव स्कूलों में देखा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें- पंजाब में बिजली व्यवस्था का बड़ा सुधार: मान सरकार की 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना बनी जन-कल्याण का आधार

क्लासेसज को बनाया जा रहा टेक्नोलॉजी बेस्ड

International training for Punjab teachers

कक्षाओं में अब तकनीक-आधारित शिक्षण, रचनात्मक गतिविधियां, विद्यार्थियों से व्यक्तिगत संवाद और सीखने को आनंददायक बनाने की नई रणनीतियां अपनाई जा रही हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा है और उनकी सीखने की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार आया है।

शिक्षकों को प्रशासनिक कार्यों से मुक्त रखने के लिए सरकार ने 1,920 कैंपस मैनेजर नियुक्त किए हैं, जिससे शिक्षक अपने मूल कार्य शिक्षण पर ही ध्यान केंद्रित कर सकें। यह पहल स्कूलों के कार्यप्रणाली को अधिक सुगठित और प्रभावी बना रही है।
आज पंजाब केवल शिक्षा सुधार का उदाहरण नहीं, बल्कि शिक्षा नेतृत्व का केंद्र बन रहा है। वैश्विक दृष्टिकोण से प्रशिक्षित शिक्षक अब हर कक्षा में नवाचार, ऊर्जा और प्रेरणा का नया प्रकाश फैला रहे हैं। “ज्ञान की धरती” पंजाब में शिक्षा का यह रूपांतरण आने वाली पीढ़ियों को एक मजबूत, सक्षम और उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- पंजाब में ग्रामीण सड़क विकास का नया मॉडल: मान सरकार की मेगा लिंक रोड परियोजना से गांवों में आई रफ्तार

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit-

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।