herzindagi
image

पंजाब में शिक्षा का स्वर्ण युग, सरकारी स्कूलों ने रचा नया इतिहास

राष्ट्रीय सर्वेक्षण में देश में अव्वल, नीट-जेईई में पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों ने नाम रोशन किया है। बता दें कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 में पंजाब ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर केरल जैसे शिक्षा अग्रणी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 17:42 IST

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में पंजाब ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक छलांग लगाई है। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 में पंजाब ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर केरल जैसे शिक्षा अग्रणी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।

कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूल अब गुणवत्ता शिक्षा के प्रतीक बन चुके हैं। शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा, “यह सफलता उस आम बच्चे की है जिसने मेहनत और आत्मविश्वास से नई कहानी लिखी।”

सिर्फ शैक्षणिक परिणाम ही नहीं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सरकारी स्कूलों के बच्चों ने इतिहास रचा है। वर्ष 2025 में 845 छात्रों ने नीट, 265 ने जेईई मेन्स, और 44 ने जेईई एडवांस्ड पास किया — जिनमें से 6 छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिला।

Harjot Singh Bains education policy

इसे भी पढ़ें- जीरो बिल: पंजाब में हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को अबाधित विद्युत आपूर्ति

राज्य में "स्कूल आफ एमिनेंस" और सरकारी कोचिंग शिविरों की पहल से यह बदलाव संभव हुआ है। इसके अलावा, सरकार ने 15.49 लाख छात्रों को यूनिफॉर्म और सभी को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराईं हैं।

2025 में 725 नए शिक्षकों की भर्ती हुई और 10,000 से अधिक संविदा शिक्षकों को नियमित किया गया। अब तक कुल 25,000 से ज्यादा शिक्षक स्थायी रूप से नियुक्त किए जा चुके हैं।

आज पंजाब का सरकारी स्कूल सिस्टम निजी संस्थानों को टक्कर दे रहा है। शिक्षा सुधारों ने यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ना अब गर्व की बात है।

इसे भी पढ़ें- ‘रोशन पंजाब’ योजना से 24 घंटे होगी आपूर्ति, राज्य में नहीं होगी बिजली कटौती की परेशानी

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Punjab Government Official Website

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।