
तेलंगाना में जल्द ही दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड हिंदू मंदिर बनकर तैयार होने वाला है। इस मंदिर में तीन अलग-अलग हिस्से डेवलप किए जा रहे हैं जो कि भगवान शिव, गणेश और माता पार्वती को समर्पित किए गए हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड मंदिर के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
इस मंदिर का निर्माण सिद्दीपेट के बुरुगुपल्ली में एक चरविथा मीडोज समुदाय के गेटेड विल्ला में अंदर बनवाया जा रहा है। इस मंदिर को कुल 3,800 वर्ग फुट एरिया में बनाया जा रहा है। ऐसे में इस मंदिर को काफी भव्य बनाने की योजना की गई है। हालांकि, अभी तक यह मंदिर बना नहीं है लेकिन मंदिर के इस कांसेप्ट को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं कि मंदिर काफी खूबसूरत बनने वाला है।

बता दें कि इस मंदिर का निर्माण स्थानीय इंफ्राटेक कंपनी अप्सूजा इंफ्राटेक के जरिए किया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही इस मंदिर में तीन गर्भगृह भी बनाएं जा रहे हैं। पहला मोदका के आकार का है, जो भगवान गणेश को समर्पित किया गया है। वहीं बात दूसरे गर्भगृह की करें तो वह वर्गाकार आकार का बनाया गया है जो कि भगवान शिव के लिए समर्पित है। वहीं तीसरा गर्भगृह एक कमल के फूल के आकार का बनाया गया है, जो कि माता पार्वती को समर्पित किया गया है। (ये हैं भारत की 5 श्रापित जगहें)
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में मौजूद इन हॉरर प्लेसेस की है एक अलग ही दिलचस्प कहानी
यह एक कंप्यूटर निर्मित टेक्नोलॉजी डिज़ाइन है। इसको लेयर टू लेयर, थ्री डायमेंशनल डिज़ाइन तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे पूरे तरीके से 3D प्रिंटर की और से तैयार किया जा रहा है। ऐसे में यह मंदिर बाकी के मंदिर से अलग होने वाला है। इस तकनीक के जरिए समय की काफी ज्यादा बचत होती है और निर्माण के दौरान पर्यावरण पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों में भी कमी आती है।
इसे भी पढ़ें: भारत के इन समुद्री तट की डरावनी कहानियां सुनते ही कांप उठती है रूह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।