घर की वुडन आइटम क्लीन करते समय ना करें ये मिसटेक्स

अगर आप घर पर मौजूद लकड़ी के सामान को साफ कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।  

 

wood item cleaning mistakes tips

हम सभी अपने घर में लकड़ी का इस्तेमाल अवश्य करते हैं। किचन कैबिनेट से लेकर फर्नीचर व फर्श तक कई जगहों पर लकड़ी को काम में लिया जाता है। यह देखने में यकीनन काफी अच्छी लगती है, लेकिन इसकी सही तरह से केयर करना भी उतना ही जरूरी होता है। समय में साथ इसमें ना केवल धूल-मिट्टी जमा हो जाती है, बल्कि कई बार उसकी चमक भी फीकी पड़ जाती है।

ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि हम इसकी क्लीनिंग व केयर करते हुए कुछ छोटी-छोटी गलतियां करते हैं। ऐसे में लकड़ी धीरे-धीरे डैमेज होने लगती है और हमें इसका जल्दी से पता नहीं चलता। बाद में हमें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वुडन आइटम्स को क्लीन करते समय की जाने वाली कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं-

डस्टिंग को अवॉयड करना

wood cleaning

जब भी आप लकड़ी की आइटम को क्लीन करते हैं तो अक्सर डस्टिंग को अवॉयड कर देते हैं। लेकिन लकड़ी की क्लीनिंग से पहले डस्टिंग करना जरूरी होता है। सफाई के दौरान धूल-मिट्टी जमा होने से सतह पर खरोंच आने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए, धूल को हटाने के लिए किसी मुलायम या माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें:इन आसान तरीकों से करें लकड़ी की अलमारी को साफ, हमेशा दिखेगी नई

स्टीम क्लीनर का उपयोग करना

अगर आप लकड़ी की क्लीन करते समय स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो समझ लीजिए कि आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। यूं तो स्टीम क्लीनर बेहद प्रभावी होते हैं। लेकिन जब आप लकड़ी की क्लीनिंग करते हैं तो उस दौरान स्टीम लकड़ी में प्रवेश कर सकती है और उसे नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए, लकड़ी की आइटम्स की क्लीनिंग करते हुए स्टीम क्लीनर का उपयोग करने से बचें।

रेग्युलर क्लीनिंग ना करना

wood cleaning mistakes

लकड़ी की क्लीनिंग एक ऐसा टास्क है, जिसे हर रोज किया जाना बेहद जरूरी है। लेकिन कुछ लोग लंबे समय तक उसकी सफाई नहीं करते हैं, जिससे बाद में उसे साफ करना काफी कठिन हो जाता है। इतना ही नहीं, इससे समय के साथ लकड़ी को संभावित रूप से नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए, लकड़ी की आइटम्स की नियमित सफाई करें।

क्लीनर को टेस्ट ना करना

घर में क्लीनिंग करते हुए हम कई तरह के क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लकड़ी पर हर तरह के क्लीनर का इस्तेमाल करना सही नहीं माना जाता है। इससे लकड़ी को नुकसान हो सकता है। अक्सर हम लकड़ी पर क्लीनर का इस्तेमाल करने से पहले उसे टेस्ट नहीं करते हैं, जबकि यह बेहद जरूरी है। बेहतर होगा कि आप पहले एक छोटे से हिस्से पर क्लीनर का इस्तेमाल करें। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि यह लकड़ी की फिनिश को नुकसान नहीं करेगा।

इसे भी पढ़ें:वुडेन फर्नीचर खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान

जरूरत से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करना

wood care tips

अक्सर जब भी हम क्लीनिंग करते हैं तो पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बात लकड़ी की क्लीनिंग करते हैं तो ऐसे में बहुत अधिक पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। जब आप लकड़ी को साफ करते समय अधिक पानी को इस्तेमाल करते हैं तो इससे उसमें दरार आने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। बेहतर होगा कि आप लकड़ी की वस्तु को भिगोने के बजाय गीले कपड़े का उपयोग करें। साथ ही, क्लीनिंग के तुरंत बाद सतह को सुखा लें।

तो अब आप भी अपने घर में मौजूद वुडन आइटम्स को क्लीन करते समय इन गलतियों से बचने की कोशिश करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP