herzindagi
woman constable meets cm fadnavis awaits maharashtra govt nod for sex change main

इस महिला कांस्टेबल को कराना है अपना लिंग चेंज, कर रही है सरकार की मंजूरी का इंतजार

इस महिला कांस्टेबल को अपना लिंग चेंज कराना है जिसके लिए वह सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है। इसके लिए महिला कांस्टेबल सीएम फडणवीस से मुलाकात कर चुकी है।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-06, 13:47 IST

बाहर के देशों के लोगों के लिंग बदलने की खबरें आए दिन सुर्खियां बनते रहती हैं। लेकिन जल्द ही ऐसी खबरें अपने देशों से भी आने वाली है। महाराष्ट्र पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल को अपना लिंग चेंज कराना है। जिसके लिए वह सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है। इसके लिए महिला कांस्टेबल सीएम फडणवीस से मुलाकात कर चुकी हैं।  

सीएम फडणवीस से की मुलाकात

महाराष्ट्र के बीड जिले में यह महिला कांस्टेबल रहती है जिसकी उम्र 29 साल है। महिला पुलिस कांस्टेबल को अपने लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी करानी है। जिसके लिए उसने राज्य सरकार में आवेदन कर दिया है और उसे सरकार की मंजूरी का इंतजार है। इस मामले के लिए कांस्टेबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की थी।

ललिता साल्वे ने पिछले महीने मुख्यमंत्री से इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया था। अब वह ललित कहलाना पसंद करती हैं। साल्वे ने बताया कि उनकी अर्जी राज्य के पुलिस महानिदेशक को भेजी गई है।

मंजूरी पर विश्वास

अभी फिलहाल यह महिला कांस्टेबल बीड के मजलगांव पुलिस थाने में पदस्थ है। साल्वे ने बताया कि इस मामले के संबंध में मैंने  21 मार्च को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि मामले को तुरंत देखा जाएगा। उन्हें सरकार पर भरोसा है और उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सरकार की ओर से मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।

woman constable meets cm fadnavis awaits maharashtra govt nod for sex change in

पुलिस विभाग ने अस्वीकार की याचिका

साल्वे की याचिका पर पुलिस विभाग ने अड़ंगा डाला हुआ है। साल्वे ने राज्य के पुलिस विभाग से लिंग परिवर्तन सर्जरी के लिए अवकाश देने का अनुरोध किया था। लेकिन पुलिस विभाग ने उनकी याचिका को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वजन और ऊंचाई समेत योग्यता के जो मानदंड हैं वह पुरूषों और महिलाओं के लिए भिन्न हैं।

हाईकोर्ट में गुहार

ललिता ने इस मामले में हाई कोर्ट में भी याचिका डाली थी। लेकिन कोर्ट ने कहा कि वह महाराष्ट्र प्रशासनिक प्राधिकरण से संपर्क करें क्योंकि यह सेवा से जुड़ा मामला है। 

यह विडियो भी देखें

उन्होंने कहा कि मैंने लिंग परिवर्तन सर्जरी के लिए इजाजत, मांगी थी, इस प्रक्रिया के लिए छुट्टी मांगी थी और सर्जरी के बाद पुरूष पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में सेवा देने की मंजूरी मांगी थी। अब साल्वे को सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है जो कि फिलहाल मुश्किल दिख रही है। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।