herzindagi
image

Gemini Nano Banana का ट्रेंड हुआ पुराना, इस ऐप से चेंज करें अपनी फोटो की ड्रेस; यहां देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Hugging Face app photo dress tutorial: सोशल मीडिया पर इन दिनों जेमिनि नैनो बनाना से रेट्रो लुक क्रिएट की गई तस्वीर ट्रेंड हो रही हैं। यकीनन आपने भी जरूर इससे फोटो बनाई होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे ही नहीं बल्कि hugging face ऐप से भी अपनी फोटो की ड्रेस चेंज कर सकती हैं। नीचे जानिए
Editorial
Updated:- 2025-09-22, 16:42 IST

How to Change Dress in photo with Hugging Faceइंस्टाग्राम हो या फेसबुक, हर जगह पर लोग जेमिनि नैनो बनाना से क्रिएट कर अपनी तस्वीर शेयर कर रहे हैं। यकीनन आपने भी इससे अपनी फोटो जरूर बनवाई होगी। इस पर फोटो बनाने के साथ ही हम अपनी तस्वीर पर अपने हिसाब से ड्रेस भी चेंज कर लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसके अलावा भी अपनी तस्वीर को अपने हिसाब से ड्रेस चेंज कर सकती हैं। कई बार ऐसा होता है कि जब हम किसी जगह पर घूमने जाते हैं, तो अलग-अलग पोज में ढेर सारी तस्वीर क्लिक करते हैं, जिससे
आधे से ज्यादा गैलरी भर जाती हैं, जिन्हें बाद में बैठकर डिलीट करते हैं। पर कई ऐसा होता है कि तस्वीर इतनी सुंदर होती है, कि इसे हटाने का मन भी नहीं करता है। हालांकि इसमें से कुछ ही फोटो होती है, जिसे हम सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।

अगर आपकी गैलरी में भी ऐसी तस्वीर हैं, तो आपको बता दें कि आप hugging face app की मदद से ड्रेस चेंज कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं hugging face app का कैसे इस्तेमाल कर अपनी फोटो की ड्रेस बदल सकती हैं।

Hugging Face App क्या है?

how to use hugging face app

Hugging Face App का इस्तेमाल आप अपनी फोटो की ड्रेस बदलने के लिए कर सकती हैं। Hugging Face एक अमेरिकी कंपनी है जो मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए काम करती है। यह डेवलपर्स और रिसर्चर्स के लिए एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म है।

इसे भी पढ़ें- Gemini Nano Banana से क्रिएट करें ये कमाल की Image, बिना प्रॉम्प्ट दिए 1 क्लिक में बनेंगी 6 फोटो; देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Hugging Face App का इस्तेमाल कैसे करें?

how to change dress in photo with Hugging Face know process

  • सबसे पहले गूगल सर्च बार पर Hugging Face App लिखें।
  • इसके बाद नीचे दूसरे नंबर पर दिख रहे Kolors Virtual Try-On in the Wild पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद यहां upload या drag and drop का ऑप्शन होगा। यहां पर अपनी तस्वीर लगाएं।
  • फिर दूसरी तरफ राइट साइट पर आपको वह तस्वीर अपलोड जो ड्रेस आप अपनी फोटो पर लगाना चाहती हैं। 
  • इसके बाद नीचे अपनी मनपसंद ड्रेस की फोटो अपलोड करें।
  • फिर Run ऑप्शन पर क्लिक करें।

how to change dress in photo with Hugging Face

  • कुछ ही देर में आपके सामने में ड्रेस चेंज की गई तस्वीर आ जाएगी।

virtual clothes changer app

इसे भी पढ़ें- Gemini Nano Banana Trend में अपनी तस्वीर शेयर करना कितना सेफ? जानिए ये फोटोज जाती कहां हैं और क्या हो रहा है इनके साथ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik, herzindagi


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।