herzindagi
NEELMANI N RAJI KARNATAK POLICE CHIEF policex

कर्नाटक सरकार ने पुलिस प्रमुख के पद पर पहली बार किया किसी महिला को नियुक्त

कर्नाटक की पहली महिला पुलिस प्रमुख ने आशा की है कि हमारी पुलिस वूमेन फ्रेंडली बनेगी। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-11-01, 18:32 IST

महिला सशक्तिकरण की तरफ एक और कदम आगे बढ़ाते हुए कर्नाटक पुलिस ने पहली बार एक महिला को पुलिस प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है। कर्नाटक ने पहली बार अपने सूबे के पुलिस विभाग के शीर्ष पद पर आईपीएस ऑफिसर नीलमणि एन राजू को नियुक्त किया है। इन्हें पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक रूपक कुमार दत्त की जगह नियुक्त किया गया है। नीलमणि एन राजू 1983 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। 

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गृह मंत्री से ली थी सलाह 

कहा जा रहा है कि पुलिस प्रमुख के पद पर आईपीएस ऑफिसर नीलमणि एन राजू को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी की सलाह के बाद नियुक्त किया है। 

उत्तराखंड की हैं 

नीलमणि राजू उत्तराखंड की हैं और उनका घर वहां के रूड़की में है। कर्नाटक की पुलिस प्रमुख नियुक्त होने से पहले नीलमणि पुलिस महानिदेशक (आतंरिक सुरक्षा) के पद पर थीं। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उन्हें इस पोस्ट के लिए ट्वीट कर बधाईयां दी है। उन्होंने ट्विट किया है, "कर्नाटक की पहली महिला DG-IGP को बधाईयां। मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।" 

यह विडियो भी देखें

इस पद को संभालने के बाद नीलमणि राजू ने मीडिया से कहा है सूबे में चुनाव होने वाले हैं और इस नजर से मुझे काफी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि ''मैं चाहती हूं कि पुलिस सभी के अनुकूल बने। खासकर पुलिस को वूमेन फ्रेंडली होना चाहिए, ताकि उन्हें पुलिस स्टेशन आने में डर ना लगे। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।